सिराज की गलती भारत को पड़ी भारी, रिकी पोंटिंग ने लगा दी क्लास, बोले- 'वो क्या सोच...'
हैरी ब्रूक ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली. उन्हें 19 रन के निजी स्कोर पर सिराज के कारण जीवनदान मिला. ये जीवनदान भारत को बहुत भारी पड़ा.
.webp?width=210)
भारतीय टीम ओवल टेस्ट में एक मजबूत स्थिति में थी लेकिन चौथे दिन की शुरुआत से ही सब बदल गया. भारतीय गेंदबाज तो बेअसर दिखे ही टीम की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दूसरी पारी में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को ऐसा जीवनदान दे दिया, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए.
इंग्लैंड की दूसरी पारी का 35वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा करने आए. ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक ने पुल किया, बाउंड्री के पास खड़े सिराज ने कैच लपका. हालांकि कैच लेते ही उनका बैलेंस बिगड़ा और उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया. प्रसिद्ध कृष्ण जो कि जश्न मनाना शुरू कर चुके थे, वो ये देखकर निराश हो गए. सिराज खुद चेहरा छुपाते नजर आए. जिस गेंद पर विकेट आना था, उस गेंद पर इंग्लैंड के खाते में छह रन आए. ये कैच भारत को काफी भारी पड़ा. जब ये वाकया हुआ उस समय ब्रूक 19 रन के स्कोर पर थे. लेकिन उन्होंने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और अपना शतक पूरा किया. वो आखिरकार 98 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हुए.
रिकी पोटिंग ने सिराज को लगाई फटकारऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग ने सिराज के इस ब्लंडर को लेकर उनकी काफी क्लास लगाई. उन्होंने कहा,
वो क्या सोच रहे थे? वो बिल्कुल भी नहीं सोच रहे थे. उसे कैच लेने के लिए हिलने की भी जरूरत नहीं थी, ये कितना महंगा पड़ सकता है? ब्रूक मैदान पर हैं और गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह पढ़ लेते हैं. वो टेस्ट मैच में वैसे ही बल्लेबाजी करते हैं, जैसे कि आप टी20 में गेंदबाज को पढ़कर करते हैं.
रिकी पोंटिंग ने चौथे दिन के दूसरे सेशन को शानदार बताया. उन्होंने कहा,
वो सेशन टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन था. पहला घंटा बहुत शानदार था. अच्छी गेंदबाजी की गई और खिलाड़ियों के बीच भी खूब बातचीत हुई. फील्डर्स लगातार बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे.
बताते चलें कि भारत की फील्डिंग इस सीरीज में अच्छी नहीं रही है. इससे पहले भारत ने कई कैच छोड़े, जिसके कारण उनके हाथ से मैच भी निकल गए. पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने चार कैच छोड़े थे. लीड्स टेस्ट में भारत की हार में इन कैच की अहम भूमिका रही थी. ओवल टेस्ट में भी यही होता दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है.
वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले