The Lallantop
Advertisement

कंगारुओं के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के साथ 'बेईमानी', इस अंपायर पर उठे सवाल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए हैं. विंडीज के कोच डैरन सैमी ने तो इशारों में एक अंपायर पर जानबूझकर वेस्टइंडीज के खिलाफ फैसले देने का आरोप लगा दिया है.

Advertisement
wi vs aus, cricket news, darren sammy
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच किंगस्टन में टेस्ट मै खेला जा रहा है.
pic
रिया कसाना
27 जून 2025 (Published: 01:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के बीच बारबाडोस में खेला जा रहा टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर है. अब तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम के कप्तान और कोच अंपायर्स से काफी नाराज हैं. नाराजगी का आलम ये है कि वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने रेफरी जवगल श्रीनाथ से टीवी अंपायर की शिकायत की कर दी है. सैमी का कहना है कि एक ऐसा अंपायर है जो कि लगातार उनकी टीम के खिलाफ गलत फैसले दे रहा है.

सैमी फील्ड अंपायर से नाराज

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद डैरेन सैमी ने ESPNcricinfo से कहा,

हम बस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि तरीका क्या है. हम बस ये चाहते हैं कि नियमित तौर पर अच्छी अंपायरिंग हो. हम यही चाहते हैं. मैंने गलत फैसलों को देखा है, खासकर इस टीवी अंपायर (एड्रियन होल्डस्टॉक) के साथ. मेरे लिए ये इंग्लैंड में शुरू हुआ. यह निराशाजनक है.

सैमी से फिर एड्रियन का नाम लेकर सवाल किया गया. सैमी से साफ तौर पर एड्रियन के खिलाफ बयान देते हुए कहा,

हां, देखिए, आप खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते जहां आप कुछ खास अंपायर्स के बारे में सोच रहे हों. क्या उस अंपायर के मन में टीम के खिलाफ कुछ है? लेकिन जब आप एक के बाद एक फैसले देखते हैं, तो यह सवाल उठता है. मुझे पता है कि वो पूरी सीरीज के लिए यहां है. आप नहीं चाहते कि आप टेस्ट मैच खेल रहे हों और आपको अंपायरर्स पर भरोसा न हो. हम ऐसी टीम नहीं हैं जो अंपायर्स पर शक करे, लेकिन हम सफाई चाहते हैं. हम औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे या नहीं आपको इसके लिए इंतजार करना होगा और देखना होगा.

रोस्ट चेज के आउट होने पर विवाद

मैच के दौरान दो ऐसे फैसले थे जिससे वेस्टइंडीज की टीम काफी नाराज थी. पहला था कप्तान रोस्टन चेज का आउट होना. पैट कमिंस की गेंद पर अंपायर ने चेज को एलबीडब्ल्यू दिया था. चेज ने फौरन रिव्यू लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही है लेकिन इससे बड़ी बात ये थी कि अल्ट्रा एज में स्पाइक नजर आ रहा था जिससे इनसाइड एज की संभावना साफ नजर आ रही थी. फिर भी चेज को वापस लौटना पड़ा.

शाई होप का कैच नहीं था क्लीन?

इसके बाद शाई होप के आउट होने को लेकर भी विवाद हुआ. होप के बल्ले के किनारे पर गेंद लगी और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने डाइव लगते हुए कैच लिया. अंपायर ने कैच को थर्ड अंपायर को रेफर किया. रीप्ले में ऐसा दिखाई दिया कि गेंद शायद जमीन को छू रही थी. इसके बावजूद फैसला ऑस्ट्रेलिया के ही पक्ष में गया. 

मैच का हाल

पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 82 रन की बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज ने गुरुवार को अपनी पहली पारी में 190 रन बनाकर 10 रन की बढ़त हासिल की. ​​इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर एक समय चार विकेट पर 65 रन था लेकिन आखिर में वह दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 92 रन तक पहुंच गया. इसमें ट्रैविस हेड का अहम रोल रहा.

वीडियो: साईं सुदर्शन की तरह 20 जून को ये क्रिकेटर कर चुके हैं डेब्यू, द्रविड़-कोहली के अलावा और कौन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement