The Lallantop
Advertisement

27 रन पर निपटे विंडीज, स्टार्क को 15 गेंदों में 5 विकेट, बोलेैंड की हैट्रिक, रिकॉर्ड्स की तो झड़ी लग गई

Mitchell Starc ने दूसरी पारी में West Indies को 27 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने स्पेल की 15 गेंदों के भीतर ही पांच विके चटकाए. ओवरऑल उन्होंने 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटके.

Advertisement
Mitchell Starc scott boland australia west indies
मिचेल स्टार्क और बोलैंड ने वेस्टइंडीज को धाराशायी कर दिया. (AP)
pic
आनंद कुमार
15 जुलाई 2025 (Published: 11:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट फैन्स जब लॉर्ड्स की हार के गम में डूबे थे, उसी समय किंग्सटन जमैका में एक ऐसा मैच खेला गया जिसने रिकॉर्ड बुक के कई कोरे पन्ने रंगीन कर दिए. पिंक बॉल टेस्ट के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs West Indies) ने वेस्टइंडीज को महज 27 रनों पर समेट दिया. यह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का दूसरे सबसे कम स्कोर है. इस मैच में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने हैट्रिक बनाया. वहीं मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पांच विकेट झटककर अपने 100 वें टेस्ट को यादगार बना दिया.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर

यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है जब कोई टीम 27 या इससे कम स्कोर पर आउट हुई है. 148 साल के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर 26 रन है. ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड की टीम 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन पर ढेर हो गई थी. यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का भी सबसे छोटा स्कोर है.

7 बैटर खाता भी नहीं खोल पाए

वेस्टइंडीज की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. केवल 11 रन पर उन्होंने छह विकेट गंवा दिए. टॉप ऑर्डर के छह बैटर मिलकर 6 रन जोड़ सके. 11 में से केवल चार बैटर खाता खोल पाए. 7 बैटर डक पर आउट हो गए. इसमें ओपनर जॉन कैम्पबेल और कप्तान रोस्टन चेज शामिल रहे. 

इनके अलावा केल्वन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, शमार जोसेफ, जोमेल वारिकन और जेडन सील्स भी खाता नहीं खोल पाए. विकेटों के पतझड़ के बीच सिर्फ जस्टिस ग्रीव्स एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिनके रनों की संख्या डबल डिजिट को छू पाई. ग्रीव्स ने 24 गेंदों में 11 रन बनाए.

बोलैंड ने बनाई हैट्रिक 

मिचेल स्टार्क ने लगातार दो गेंदों पर केवलोन एंडरसन और ब्रेंडन किंग को आउट किया, लेकिन हैट्रिक नहीं बना सके. इसके बाद उनके साथी स्कॉट बोलैंड ने ये कारनामा कर दिखाया. उन्होंने जस्टिस ग्रीव्स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को लगातार तीन गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरा किया. बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने.

स्टार्क के 400 विकेट पूरे

मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 27 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने स्पेल की 15 गेंदों के भीतर ही पांच विकेट चटकाए. इसके साथ ही स्टार्क टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंदों में पांच विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड एर्नी टोशाक के नाम था. उन्होंने भारत के खिलाफ 19 गेंदों पर पांच विकेट लिए थे. 

ओवरऑल स्टार्क ने 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटके. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 15वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. स्टार्क अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 400 विकेट के आंकड़े को भी पार किया. 400 विकेट चटकाने वाले स्टार्क चौथे ऑस्ट्रलियन बन गए. उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लायन 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

मैच में क्या हुआ ?

किंग्सटन में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए. जिसके जवाब में विंडीज की टीम 143 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 82 रन की बढ़त मिली. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 121 रनों पर सिमट गई. मेजबान टीम को जीत के लिए 204 रनों का टार्गेट मिला. लेकिन स्टार्क और बोलैंड के सामने बेबस कैरेबियाई टीम 27 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

वीडियो: हिटमैन ने ऐसी कुटाई की, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement