The Lallantop
Advertisement

'सचिन के दोगुने शतक होते', रिवर्स स्विंग को बचाने की मांग पर सनथ जयसूर्या बड़ी बात कह गए

Waqar Younis ने वनडे क्रिकेट में रिवर्स स्विंग की कला गायब होते देख ICC से नियम में बदलाव की मांग की है.

Advertisement
Waqar younis, world cup, reverse swing
रिवर्स स्विंग को लेकर क्या बोले वकार यूनुस. (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
15 नवंबर 2023 (Published: 04:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वसीम अकरम (Wasim Akram) और वकार यूनुस (Waqar Younis). दोनों ही पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने अपने दौर में बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रखा था. अपने एक अचूक हथियार से. और वो हथियार था रिवर्स स्विंग. जिसको पढ़ पाना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता था. लेकिन अब वो कला क्रिकेट के नियम में एक बदलाव के कारण गुम होती जा रही है. खासकर वनडे क्रिकेट में. ऐसे में पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस ने चिंता जाहिर की. और उन्हें सपोर्ट मिला है दिग्गज श्रीलंकन बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का.

दरअसल वनडे क्रिकेट में एक इनिंग में दो नई बॉल के इस्तेमाल को लेकर वकार यूनुस ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने X पोस्ट कर कहा,

''वनडे क्रिकेट बैटर्स के मुफीद बन गया है. मैं ICC से आग्रह करता हूं कि इनिंग की शुरुआत 2 नई गेंदों से कराए. लेकिन 30 ओवर के बाद एक गेंद को हटा लें. दूसरी गेंद से खेल को जारी रखें. आखिरी में वह गेंद 35 ओवर ही पुरानी होगी और हमें पारी के आखिर में कुछ रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) देखने को मिलेगी. प्लीज, रिवर्स स्विंग की कला को बचा लीजिए.''

ये भी पढ़ें: IND vs NZ सेमीफाइनल से पहले रोहित ने 2019 वाला मैच याद कर बड़ी बात कह दी!

वकार के इस ट्वीट के बाद सनथ जयसूर्या का भी रिएक्शन सामने आया है. जयसूर्या ने X पोस्ट में लिखा,

"वकार से मैं सहमत हूं. नियम में कुछ बदलाव करने होंगे. अगर सचिन तेंडुलकर को दो गेंदों पर बल्लेबाजी करने का सौभाग्य मिला होता और अगर हमारे समय में मौजूदा पावरप्ले नियम होता तो, उनके रन और शतक दोगुना होते." 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क ने भी दो गेंद को लेकर सवाल उठाए थे. क्रिकबज के मुताबिक उन्होंने कहा था कि पहले के मैचों के फुटेज देखें तो पता चलता है कि तेज गेंदबाज रिवर्स स्विंग करना बहुत ज्यादा पसंद करते थे.

नियम क्या था?

दरअसल पहले वनडे क्रिकेट में एक इनिंग में सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल किया जाता था. यानी पूरे 50 ओवर सिर्फ एक ही गेंद से खेले जाते थे. जिस वजह से 30-35 ओवर्स पुरानी होने के बाद गेंद रिवर्स स्विंग करने लगती थी. इसका फायदा वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे दिग्गज पेस बॉलर्स को काफी मिलता था. वे अपनी रिवर्स स्विंग से बल्लेबाज़ों को खासा परेशान करते थे. लेकिन अक्टूबर 2011 में नियम में बदलाव किया गया. और नए नियम के मुताबिक दोनों बॉलिंग छोर से नई बॉल का इस्तेमाल किया जाने लगा. यानी एक इनिंग में गेंद 25-25 ओवर ही पुरानी होती थी. जिस वजह से पेसर्स को रिवर्स स्विंग कराने का मौका ही नहीं मिल पाता है.

वीडियो: रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 से पहले बचपन के कोच को फोन पर क्या वादा कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement