The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • VVS laxman do not want to become head coach of Indian Cricket Team

कभी सैलरी कटवाकर जुड़ा था टीम इंडिया से, अब पीछे क्यों हट रहा दिग्गज?

टीम इंडिया को नए कोच की तलाश है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लोगों को उम्मीद थी कि उनकी जगह NCA हेड बने वीवीएस लक्ष्मण इस पोस्ट में इंट्रेस्टेड होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. क्यों पीछे हटे लक्ष्मण?

Advertisement
VVS Laxman
ये नहीं बनना चाहते टीम इंडिया का कोच (PTI)
pic
सूरज पांडेय
24 मई 2024 (Updated: 25 मई 2024, 10:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI अभी टीम इंडिया का कोच खोज रही है. उम्मीद है कि ये खोज जल्दी ही पूरी भी हो जाएगी. लेकिन इसके कुछ ही महीनों बाद, उन्हें फिर से ऐसी खोज करनी पड़ सकती है. इस बार, पोस्ट होगी नेशनल क्रिकेट अकैडमी यानी NCA के हेड की. अभी यहां VVS लक्ष्मण बैठे हैं. उनका कार्यकाल सितंबर में खत्म होगा. पहले उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे. लेकिन लक्ष्मण ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

हेड कोच की रेस में अभी गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं. इस बारे में BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में एक बयान भी जारी किया था. शाह ने कहा कि उन लोगों ने इस पोस्ट के लिए अभी तक किसी ऑस्ट्रेलियन से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने इशारा किया कि इस पोस्ट पर किसी भारतीय को ही वरीयता दी जाएगी. वैसे तो लक्ष्मण इस पोस्ट के लिए आइडल होते. क्योंकि राहुल द्रविड़ के जमाने में भी वह कभी-कभार टीम इंडिया के हेड कोच की पोजिशन संभाल रहे थे.

यह भी पढ़ें: सीरियसली... रियान पराग का शॉट, भयंकर गुस्साए गावस्कर ने सुना दिया!

NCA का हेड रहते हुए लक्ष्मण कई बार अंतरिम कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ रहे हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई ही नहीं किया है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है. अगर बचे हुए कुछ दिनों में वह अप्लाई करते हैं, तो उनके लिए सेलेक्शन आसान होगा. NCA हेड के रूप में वह इंडिया ए, इमर्जिंग टीम्स, अंडर-19 और जूनियर विमिंस टीम का काम ऑलरेडी देख रहे हैं. और जय शाह ने अपने बयान में कहा भी कि कोच ऐसा ही व्यक्ति बनेगा जो रैंक्स के जरिए आया हो और भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट को अच्छे से जानता हो.

लेकिन ये आसान नहीं होगा. लक्ष्मण को इस पोस्ट के लिए मनाना पड़ेगा. इस बारे में BCCI से जुड़े रहे एक व्यक्ति ने PTI से कहा,

'यह पूरी तरह से जय पर है. लेकिन भारतीय क्रिकेट सेटअप का हिस्सा बनने के लिए उन्हें VVS को मनाना होगा. भले ही वह सिर्फ़ लाल गेंद की क्रिकेट के लिए ही टीम से जुड़ें. अगर वह फ़ुल टाइम नहीं काम करना चाहते, तो वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के दौरान कंसल्टेंट के रूप में भी टीम से जुड़ सकते हैं.'

दरअसल लक्ष्मण इतना लोड नहीं लेना चाहते हैं. उनके लिए क्रिकेट ब्रॉडकास्ट या फिर IPL में वापस जाना आसान होगा. IPL टीम्स के साथ क्रिकेट ब्रॉडकास्टर्स भी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए तुरंत मान जाएंगे. NCA आने के लिए लक्ष्मण ने सैलरी कट भी लिया था. वह ना सिर्फ़ हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ़्ट हुए थे, बल्कि IPL और ब्रॉडकास्टर से मिल रही सैलरी से कम पैसे भी लिए थे. और निश्चित तौर पर यहां लक्ष्मण ज्यादा मेहनत भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर वह वापस ब्रॉडकास्ट और IPL से जुड़ना चाहते हैं, तो ये बात लॉजिकल भी लग रही है.

वीडियो: टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं गौतम गंभीर !

Advertisement