The Lallantop
Advertisement

RCB लौटते ही कोहली ने फ़ैन्स के लिए बोली दिल जीतने वाली बात

किंग को इसी का तो इंतजार था.

Advertisement
Virat Kohli is ready for IPL2023
विराट कोहली IPL के लिए तैयार हैं (पीटीआई फाइल)
pic
सूरज पांडेय
24 मार्च 2023 (Updated: 24 मार्च 2023, 07:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे सीनियर प्लेयर. कोहली ने हाल ही में खत्म हुई इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में फिफ्टी मारी थी. अब वह IPL2023 के लिए तैयार हैं. बीते सीजन वह 15 मैचेज में सिर्फ एक फिफ्टी मार पाए थे.

हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम प्लेऑफ्स तक पहुंच गई थी. जहां उन्होंने केएल राहुल की लखनऊ सुपरजाएंट्स को हराया था. हालांकि इसके बाद हुए क्वॉलिफायर टू में उन्हें राजस्थान रॉयल्स से मात मिली.

IPL2023 से पहले कोहली अपनी टीम से जुड़ गए हैं. और उन्होंने कहा है कि वह पूरी तरह से भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोबारा खेलने के लिए बेताब हैं. कोहली ने RCB के साथ एक चैट में कहा,

'यह उन तमाम चीजों में से एक है, जिनके लिए मैं उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि आखिरी बार में 2017 में टीम से इतनी जल्दी जुड़ा था. जब मैं रीहैब के लिए जा रहा था और मुझे अपने कंधे का ख्याल रखना था. मैं किसी गेम से नौ या दस दिन पहले बैंगलोर नहीं आया. और पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने का इकलौता कारण यह है कि यह फ़ैन्स के लिए खुला है.'

विराट कोहली ने इस बातचीत में यह भी बताया कि बीते साल एशिया कप से पहले लिए गए ब्रेक ने उनकी कैसे मदद की. इस ब्रेक के बाद कोहली पांच शतक मार चुके हैं. और अब उनके नाम कुल 75 इंटरनेशनल सेंचुरीज हैं. कोहली ने कहा,

'ये सिर्फ गेम के प्रति अपने प्यार को वापस खोजना था. ऐसा तभी हो सकता है, जब मैं इतने लंबे समय तक मैदान पर जो हो रहा था उससे दूर हट गया. मैं जब थक गया था, तब रास्ते खोज रहा था. मुझे पहले खुद को एक इंसान के रूप में जोड़ने की जरूरत थी, न कि खुद को लगातार आंकने या हर समय खुद को जांच के दायरे में रखने की.

गेम्स से दूर रहने ने मेरी मदद की. इससे मुझे खेल के प्रति उत्साह और प्यार को फिर से खोजने में मदद मिली. जब मैं वापस आया तो सब कुछ एक अवसर था, दबाव खत्म हो चुका था.'

कोहली ने इस बातचीत में यह भी कहा, कि उन्हें लगता है कि अभी भी वह सुधार कर सकते हैं. और यह सुधार IPL2023 के दौरान हो सकता है.

वीडियो: पाकिस्तानी क्रिकेटर को किसने जहर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement