4 मार्च 2022 (Updated: 4 मार्च 2022, 07:21 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
विराट कोहली. मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. विराट अब टीम इंडिया के लिए 100 मैच खेलने वाले 12वें और वर्ल्ड क्रिकेट के 71वें खिलाड़ी बन गए हैं. अपने इस 100वें टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 45 रन बनाए. और अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. विराट अब टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद उन्होंने 80 रन पर दो विकेट के नुकसान पर खड़ी टीम इंडिया को हनुमा विहारी के साथ मिलकर संभाला. और टीम को 170 के स्कोर पर लेकर गए. विराट ने अपनी इस पारी में 76 गेंद में पांच चौके के साथ 45 रन बनाए. साथ ही अपने टेस्ट करियर में आठ हजार रन भी पूरे किए.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली से ऊपर सिर्फ पांच बल्लेबाज है. लिस्ट में टॉप पर 15,921 रन के साथ सचिन तेंडुलकर है. उनके बाद 13,288 रन के साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़. तीसरे नंबर पर 10,122 रन के साथ सुनील गावस्कर. चौथे नंबर पर 8,781 रन के साथ वीवीएस लक्ष्मण और पांचवें नंबर पर 8,586 रन के साथ विरेंदर सहवाग हैं.
विराट ने 169 पारियों में अपने आठ हजार रन पूरे किए हैं. सिर्फ चार भारतीय क्रिकेटर्स ने उनसे कम पारियों में आठ हजार रन बनाए हैं. सचिन तेंडुलकर ने सबसे तेज, 154 पारियों में ये कमाल कर दिखाया था. राहुल द्रविड़ को 158 पारियां लगी थी. विरेंदर सहवाग को 160 और सुनील गावस्कर ने 166 पारियों में इतने रन बनाए थे.
Fastest Indian players to 8000 Test runs - by innings:
# मैच का हाल
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की. और दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. ये साझेदारी रोहित शर्मा के 29 रन पर आउट होने पर टूटी. इसके बाद मयंक अग्रवाल भी 33 रन पर आउट हो गए. ओपनिंग जोड़ी के पविलियन लौटने के बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली ने टीम को संभाला. विराट ने 45 और विहारी ने 58 रन बनाए. इनके साथ श्रेयस अय्यर ने 27 और ऋषभ पंत ने 96 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम की तरफ से रविंद्र जडेजा 45 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है. टीम ने पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए है.