अंडर -19 वर्ल्ड कप : टूटी उंगली के साथ खेला भारतीय स्पिनर, 3 विकेट लिए, भारत जीता
क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंची भारतीय टीम.
Advertisement

U19 World Cup में New Zealand हो हराने का जश्न मनाती Team India
बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई के दम पर भारत ने न्यूज़ीलैंड अंडर-19 को 44 रन से हरा दिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस मैच में जीतने वाला भारत क्वॉर्टर-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
बारिश से प्रभावित यह मैच 23 ओवर्स का कर दिया गया था. भारत ने 23 ओवर्स में बिना विकेट खोए 115 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 193 रन बनाने का लक्ष्य मिला. कीवी टीम 21 ओवर्स में 147 पर सिमट गई.
# कमाल के अंकोलेकर
दाहिने हाथ की टूटी उंगली के साथ खेले अंकोलेकर ने पांच ओवर्स में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. अंकोलेकर की इकॉनमी इसलिए भी शानदार है क्योंकि उन्होंने अपनी पहली दो बॉल्स पर दो छक्के खाए थे. इधर IPL 2020 के लिए किंग्स XI पंजाब द्वारा 2 करोड़ में खरीदे गए बिश्नोई की अच्छी फॉर्म जारी है. अपने वेरिएशंस और कंट्रोल के साथ बिश्नोई इस वर्ल्ड कप में गज़ब की बोलिंग कर रहे हैं. बिश्नोई ने गुगली, स्लाइडर और टॉप-स्पिन से लैस अपने पांच ओवर्स में 30 रन देकर चार विकेट झटके. टीम के वाइस कैप्टन ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया.इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना की जोड़ी ने संभलकर बैटिंग की और हर ढीली गेंद को सबक सिखाया. इस साल के IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने जा रहे यशस्वी ने एंकर की भूमिका निभाई. उन्होंने 77 बॉल्स पर 57 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. दूसरे एंड पर दिव्यांश ने 62 बॉल्स पर 52 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल थे. इन दोनों ने मिलकर 23 ओवर्स में 115 रन जोड़े थे कि तभी बारिश आ गई. इसके बाद मैच को घटाकर 23 ओवर्स का कर दिया गया. डकवर्थ लुइस नियम के तहत न्यूज़ीलैंड को 23 ओवर्स में 193 रन का टार्गेट दिया गया. कीवी टीम ने पॉजिटिव नोट पर बैटिंग शुरू की और पहले पांच ओवर्स में 50 रन जोड़ डाले. छठा ओवर लेकर आए बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाई. 53 के टोटल पर कीवी ओपनर ओली व्हाइट उनकी बॉल पर लंबा शॉट लगाने के चक्कर में क्रीज से निकले और जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया. इसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने रनरेट तो बरकरार रखा, लेकिन अथर्व और बिश्नोई के आगे मैच फिनिश नहीं कर पाए. 21 ओवर्स में ही न्यूज़ीलैंड की टीम 147 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. बिश्नोई के अब तीन मैचों में 10 विकेट्स हो गए हैं. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.Another day another Player of the Match award for Ravi Bishnoi 🏅 #U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/GlJGuY9GoN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 24, 2020
वनडे रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और दूसरे नंबर पर रोहित हैं!