The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Tim Paine recall Racism incident of Sydney Test said, Mohammed Siraj had tears in his eyes

टिम पेन बोले, 'मैदान पर सिराज की आंखों से आंसू टपक रहे थे'

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज से जुड़ी रेसिज़्म की घटना पर बात की है.

Advertisement
Mohammed Siraj, Tim Paine. Photo: File Photo
मोहम्मद सिराज, टिम पेन. फोटो: PTI
pic
विपिन
21 जून 2022 (Updated: 21 जून 2022, 07:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज से जुड़ी रेसिज़्म की घटना पर बात की है. टिम पेन ने बताया है कि पिछले साल हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब सिडनी क्रिकेट मैदान पर दर्शकों ने भारतीय पेसर के साथ बदसलूकी की तो वो बेहद निराश हो गए थे.  

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का बर्ताव बर्दाश करने लायक नहीं था. खासतौर पर तब जबकि सिराज ने अपने पिता को खोया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ से पहले ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था. जिसके बाद वो भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज़ में मौजूद थे.

टिम पेन जिस घटना का ज़िक्र कर रहे हैं, वो घटना सिडनी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे दिन हुई. जब मैदान पर मौजूद कुछ दर्शकों ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर कुछ रेसिस्ट कमेंट किए. जिस वक्त ये घटना घटी, सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. सिराज ने तुरंत इस घटना के बारे में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे को बताया. जिसके बाद मैच 10 मिनट तक रुका रहा. इसके बाद छह दर्शकों को मैदान के बाहर भेजा गया. तब जाकर खेल दोबारा शुरू हो सका.

टिम पेन ने 'बंदों में था दम' डॉक्यूमेंट्री के दौरान बताया,

‘मुझे अब भी याद है मैं सिराज की तरफ बढ़ रहा था तो उनकी आंखों में आंसू थे. और आंसू उनके गाल पर गिर रहे थे. इसलिए कहा जा सकता है कि वो बात उन्हें बुरी तरह से लगी थी. एक बच्चा जो अपने पिता की मौत के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है. और फिर ऐसा हो जाए तो ये बेहद अशोभनीय है.’

टिम पेन ने आगे कहा,

'परंपरागत रूप से ऑस्ट्रेलिया में हम मेहमान टीमों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए ऐसा होते देखना काफी निराशाजनक था.'

इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दर्शकों की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगी थी. इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक जांच कमेटी भी गठित की थी. 

इस घटना के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था. विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से गंवाने के बाद भी अजिंक्य रहाणे की टीम ने सीरीज़ अपने नाम की थी. 

Advertisement