The Lallantop
Advertisement

Pakistan हारा, Delhi Police ने न्यू यॉर्क पुलिस को टैग कर X पर ये क्या लिख दिया!

T20 वर्ल्ड कप 2024. इंडिया ने एकदम हार्ट अटैक देने वाले मैच में पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया. पाकिस्तान की इस हार के बाद, सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई. और इसमें दिल्ली पुलिस भी पीछे नहीं रही. उन्होंने तो न्यू यॉर्क पुलिस को भी मौज में टैग कर दिया.

Advertisement
India vs Pakistan (Photo - AP)
टीम इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान (IndvsPak) (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
9 जून 2024 (Updated: 10 जून 2024, 09:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India vs Pakistan. 9 जून की देर रात टीम इंडिया ने इस मैच में वो कर दिखाया, जिसकी इंडियन फ़ैन्स दुआएं कर रहे थे. टीम इंडिया ने न्यू यॉर्क की मुश्किल पिच पर T20 वर्ल्ड कप के इतिहास के अपने सबसे छोटे टोटल को डिफेंड कर लिया. जसप्रीत बुमराह इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में कुल 14 रन देते हुए तीन अहम विकेट्स निकाले.

और बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा, इन शॉर्ट पूरी बोलिंग यूनिट ने शानदार तरीके से दिया. और इंडिया को हारा हुआ मैच जीता दिया. इस जीत से जितने उत्साहित आप थे. उतनी ही उत्साहित दिल्ली पुलिस भी नज़र आई. उन्होंने तो पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया. और उनके साथ IPL टीम्स ने भी खिलाड़ियों के लिए पोस्ट किया. चलिए, आपको बताते हैं किसने क्या लिखा.

दिल्ली पुलिस ने X पर पोस्ट किया,

'हैल्लो, न्यू यॉर्क पुलिस, हमको दो तेज आवाज़ें आईं. एक इंडिया...इंडिया थी. और दूसरी शायद टीवी टूटने की. क्या आप कंफर्म कर सकते हैं प्लीज़?'

IPL 2024 की चैम्पियन टीम KKR ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन कोच जस्टिन लैंगर की फोटो के साथ उनका मशहूर डॉयलॉग लिखा,

'इंडियंस को कभी कम मत समझना'

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया के आठ पर्सेंट जीत के चांस वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा,

'10 जून. 11 प्लेयर. 1 स्टेटमेंट.'

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम इंडिया की फोटो लगाकर लिखा,

'हमारे साथ कहो...इंडिया...इंडिया.'

मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान हार्दिक पंड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की गले मिलते हुए वाली फोटो शेयर कर लिखा,

'पूरा टीम एफर्ट'

राजस्थान रॉयल्स ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए टीम इंडिया और पाकिस्तानी फ़ैन के पोस्टर को शेयर कर लिखा,

'इंजीनियर्स, ड्रीमर्स और 1.4 बिलियन बिलीवर्स.'

बता दें, पाकिस्तान को बीते मैच में एक इंजीनियर ने ही हराया था. यूएस के सौरभ नेत्रवलकर के सामने पाकिस्तान सुपर ओवर में 19 रन नहीं चेज कर पाई थी. जिसके बाद पाकिस्तानी फ़ैन इंडिया के खिलाफ वाले मैच में पोस्टर पर लिखकर लाए, 'उम्मीद करता हूं कि इंडियन टीम में कोई इंजीनियर ना हो.'

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आठ पर्सेंट विनिंग चांस की फोटो शेयर कर लिखा,

'आठ और कोई टुकड़ा नहीं छोड़ा'

गुजरात टाइटंस ने लगान मूवी का वायरल मीम 'हम जीत गए' शेयर किया और लिखा,

'IndvsPak'

सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम इंडिया की फोटो शेयर कर लिखा,

'अंतिम गेंद से पहले कुछ खत्म नहीं होता. ऐतिहासिक मैच में ऐतिहासिक जीत.'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुमराह की फोटो शेयर कर लिखा,

'बुमराह ने हमें वो एक पर्सेंट चांस दिया'

पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान का 14 ओवर और 20 ओवर का स्कोरबोर्ड शेयर किया. और साथ में जज्बात बदलने वाले वायरल मीमर की फोटो डायलॉग के साथ लगाई. और लिखा,

'एकदम से...आगे तो तुस्सी समझ ही गए होंगे'

बता दें, इस मैच के दौरान सोशल मीडिया के मज़ेदार रिएक्शंस से भरा रहा. आपने भी मैच देखा होगा. आपके दिमाग में भी कुछ ना कुछ मीम्स बने होंगे. उनके बारे में हमें भी बताइए. और T20 वर्ल्ड कप 2024 की कवरेज लल्लनटॉप पर ऐसे ही जारी रहेगी.

वीडियो: शोएब का दावा- भारत के खिलाफ़ मैच से पहले टुकड़ों में बंटा पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement