BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने विराट और रोहित के संन्यास पर क्या कह दिया?
T20 World Cup Final जीतने के बाद Rohit Sharma और Virat Kohli ने T20I से रिटायर होने की घोषणा कर दी. BCCI President रोजर बिन्नी ने इनकी रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है. बिन्नी ने स्पष्ट कहा कि इनकी जगह भर पाना आसान नहीं होगा.

T20 World Cup Final अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharm) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास की घोषणा कर दी. दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि ये उनका आखिरी T20I मैच था. टीम को विश्वविजेता बनते देखना उनका सपना था. इन दोनों का सपना तो पूरा हो गया, लेकिन क्या इनकी जगह आसानी से भरी जा सकेगी?
यह मुश्किल है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी लगभग एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे हैं. निकट भविष्य में विराट और रोहित के रिप्लेसमेंट मिल पाने को लेकर अभी संशय है. और इस बात को बल दिया है भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने.
विराट और रोहित की जगह भर पाना मुश्किलरोजर बिन्नी ने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों को रिप्लेस करना कठिन है. 1983 के वनडे वर्ल्डकप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने कहा,
‘दोनों बेजोड़ खिलाड़ी हैं. फिलहाल इन दोनों का रिप्लेसमेंट मिलना बहुत मुश्किल है. यह इस समय बहुत बड़ा नुकसान है. उम्मीद है कि हमें कुछ अच्छे युवा क्रिकेटर मिलेंगे. लेकिन यह आसान नहीं होगा.’
यह भी पढ़ें: इंडिया ने एक चक्र.... भारत बना चैंपियन तो X पर क्या कुछ लिख गए सचिन-सौरव!
इससे पहले BCCI ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से टीम इंडिया की जीत पर कई पोस्ट किए. एक पोस्ट रोहित शर्मा के संन्यास पर भी है. इसमें लिखा है,
रोहित और विराट ने अपने रिटायरमेंट पर क्या कहा‘कप्तान रोहित शर्मा T20 World Cup की जीत के बाद संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने एक खास संदेश के साथ रिटायरमेंट ली है.. धन्यवाद, कप्तान.’
करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को 11 साल बाद ICC टूर्नामेंट की जीत का तोहफा देने के बाद दोनों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इस ऐलान की पटकथा शायद विराट और रोहित ने पहले ही लिख रखी थी. आज बस उसकी घोषणा की जानी थी. 37 साल के रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट के पहले वर्ल्डकप से टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे. उन्होंने अपने नौवें T20 वर्ल्डकप के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा,
‘ये मेरा भी आखिरी गेम था. अलविदा कहने का इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता. मैं इस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए बहुत बेताब था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. मैं ये चाहता था और ये हो गया. मैं खुश हूं कि इस बार हम कप जीत पाए.’
फाइनल मुकाबले में कोहली ने टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 35 साल के कोहली ने T20 World Cup 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की बेशकीमती पारी खेली. उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,
‘यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था और हम ट्रॉफी ही हासिल करना चाहते थे. यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था. हम ट्रॉफी को उठाना चाहते थे. अगर हम मुकाबला हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास की घोषणा करता. ये बात सबको पता थी.’
इस बीच टीम इंडिया की वर्ल्डकप जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई हस्तियों ने टीम की जीत पर बधाई दी है.
वीडियो: T20 World Cup Semifinal में जीत के बाद रोए रोहित शर्मा