The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 Rohit sharma trolls australian cricket team IND vs ENG

Rohit Sharma ने अब जो कहा है, ऑस्ट्रेलिया वाले सच में नहीं सह पाएंगे!

T20 World Cup 2024 में IND vs ENG मैच से पहले Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी. जो काफी वायरल है.

Advertisement
T20 World Cup, AUS vs IND, Rohit Sharma
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियन टीम को ट्रोल किया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
27 जून 2024 (Published: 02:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल का टिकट पाने के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम का सामना करेगी. ये सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात की. इस दौरान इंडियन कैप्टन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. जो काफी वायरल हो रही है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर-8 में तीन में से दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुपर-8 में अफगानिस्तान और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से पत्रकार ने पूछा,

“टीम इंडिया के लिए और खासकर एक बैटर के तौर पर आपके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत क्या मायने रखती है?”

ये सवाल सुनकर रोहित कुछ देर तक शांत रहे और फिर हंसते हुए उन्होंने जवाब दिया,

“हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने ये रखता है कि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है.”

रोहित का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. हालांकि, रोहित ने सवाल का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा,

“मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है, इसमें कोई संदेह नहीं है. शायद यही कारण है कि उन्होंने इतने सारे टूर्नामेंट्स जीते हैं. उनके खिलाफ मैच में हमारे लिए सबसे बड़ी चीज ये रही कि जिस आत्मविश्वास के साथ हमने खेल दिखाया चाहे वो बैटिंग हो या बॉलिंग...वो कमाल का रहा. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसे हम अपने साथ ले जा सकते हैं.”

रोहित ने आगे कहा,

“जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी एक बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलते हैं और आप इस तरह जीतते हैं, तो सब कुछ सही जगह पर आ जाता है. इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है और मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट पूरी तरह से आत्मविश्वास पर ही आधारित है.”

बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया था. जबकि इससे पहले अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 21 रन से मात दी थी. ग्रुप-1 से इंडिया और अफगानिस्तान की टीम ही सेमीफाइनल तक पहुंची थी.  

वीडियो: अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह पर पाकिस्तान अब ऐसे आरोप लगा रहा

Advertisement