The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 Rahul Dravid hints at Kuldeep or Chahal inclusion vs Afghanistan

सुपर-8 के पहले मैच में होगा बड़ा बदलाव, हेड कोच राहुल द्रविड़ क्या बता गए?

INDvsAFG Match से पहले Coach Rahul Dravid ने मीडिया से बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ होने वाले मैच की टीम पर भी चर्चा की. द्रविड़ ने संकेत दिए कि टीम इंडिया यहां कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है.

Advertisement
Rahul Dravid
राहुल द्रविड़ अफ़ग़ानिस्तान को हल्के में नहीं ले रहे हैं (File)
pic
सूरज पांडेय
19 जून 2024 (Published: 01:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup 2024 में अगले स्टेप के लिए तैयार है. ग्रुप स्टेज़ के बाद अब टीम के सुपर-8 मैच शुरू होंगे. और इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक नया अपडेट दिया है.

दरअसल इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत ने कुल तीन मैच खेले हैं. और इन मैचेज़ में उन्होंने अक्षर पटेल-रविंद्र जडेजा की स्पिन ऑलराउंडर जोड़ी पर भरोसा किया है. हालांकि, इन दोनों को बोलिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.

अब भारत 20 जून, गुरुवार को सुपर-8 में अफ़ग़ानिस्तान का सामना करेगा. और इससे पहले, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इशारा किया कि टीम इस मैच में दो बदलाव कर सकती है. गेम से पहले द्रविड़ से इस मैच पर सवाल हुआ. पूछा गया कि क्या पिच को देखते हुए कुलदीप इस वर्ल्ड कप में पहली बार खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अकरम बस ज्ञान... वर्ल्ड कप की 'बर्बादी' पर आमने-सामने पाकिस्तानी दिग्गज

जवाब में द्रविड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एंटीगा में स्पिन का बड़ा रोल रहेगा. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वह बोले,

'हमने सारे ऑप्शन ध्यान में रखते हुए स्क्वॉड चुनी थी. न्यू यॉर्क में हमारे पास बैटिंग के आठ ऑप्शन थे. हां, रिस्ट स्पिनर्स अब गेम में आएंगे. किसी को भी बाहर छोड़ना मुश्किल होता है. बाहर छूटे चारों प्लेयर्स के पास क्वॉलिटी होती है. लेकिन कंडिशंस पेसर्स की मदद करने वाली थीं.'

द्रविड़ से जब पूछा गया कि कुलदीप खेलेंगे या नहीं. इस पर उन्होंने इशारा किया कि ना सिर्फ़ कुलदीप, बल्कि जरूरत पड़ने पर युज़वेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है. द्रविड़ बोले,

'अगर हमें लगता है कि कुलदीप या युज़ी में से कोई एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाना चाहिए, तो हम देखेंगे. यहां शायद ओस कोई फ़ैक्टर नहीं होगी. शायद हवा एक फ़ैक्टर हो सकती है. आउटफ़ील्ड थोड़ी तेज होगी.'

अफ़ग़ानिस्तान की बात करते हुए द्रविड़ बोले,

'कुछ अच्छे प्रैक्टिस सेशंस हुए. हमें पता है कि अफ़ग़ानिस्तान एक खतरनाक साइड हो सकती है. उनके बहुत सारे प्लेयर्स दुनियाभर की T20 लीग्स में खेलते हैं. जाहिर तौर पर वह ऐसी टीम हैं, जिन्हें इस फ़ॉर्मेट में हल्के में नहीं लिया जा सकता.'

बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान वाले अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर आगे आए हैं. इन्होंने न्यूज़ीलैंड को 84 रन की बड़ी हार दी थी. ग्रुप स्टेज़ में इस टीम को बस वेस्ट इंडीज़ वाले हरा पाए थे. हालांकि इनके लिए सुपर-8 से आगे जाना आसान नहीं होगा. भारत के साथ इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी हैं. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान का पहला लक्ष्य नंबर तीन पर फ़िनिश करना होगा. भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाला मैच, भारतीय समयानुसान 20 जून रात 8 बजे से खेला जाएगा.

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया के 'सुपर 8' मैच को 'फिक्स' क्यों कहा जा रहा?

Advertisement