अकरम बस ज्ञान... वर्ल्ड कप की 'बर्बादी' पर आमने-सामने पाकिस्तानी दिग्गज
Wasim Akram Pakistan Cricket Team की खूब आलोचना कर रहे थे. और अब इसके लिए उन्हें दानिश कनेरिया ने सुनाया है. कनेरिया का कहना है कि अकरम बस बाहर से ज्ञान दे सकते हैं.

पाकिस्तान वाले T20 World Cup 2024 से बाहर हो चुके हैं. लेकिन उनका ये बाहर होना पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के दिमाग से बाहर नहीं जा रहा. पाकिस्तान पहले राउंड से बाहर हुआ, और तब से ही चर्चा चल रही है.
वसीम अकरम समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स बाबर आज़म की टीम की आलोचना कर चुके हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस आलोचना से सहमत नहीं हैं. पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम की आलोचना कर रहे पूर्व क्रिकेटर्स को सुनाया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को सुनाते हुए, बड़ा ब्लंडर कर गए वसीम अकरम!
खासतौर से उन्होंने अकरम की खूब आलोचना की. कनेरिया का कहना है कि ये लोग टीम की मदद करने की जगह बाहर से आरोप लगाते रहते हैं. हालांकि, कनेरिया ने मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने बोला कि शोएब मलिक मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से बेहतर हैं.
कनेरिया ने स्पोर्ट्स नाउ से बात करते हुए कहा,
'वसीम अकरम और बाक़ी लोग सिर्फ़ बाहर से ज्ञान दे सकते हैं. आप आकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद क्यों नहीं करते? क्योंकि वसीम अकरम ने तुरंत ही मोहम्मद आमिर के सेलेक्शन पर सवाल किया? शोएब मलिक इन लोगों से बेहतर प्लेयर हैं.'
कनेरिया ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को ज्यादा प्लेयर्स का पूल चुनना था. और फिर उसमें से 15 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट कर लेते. कनेरिया ने मोहम्मद आमिर और आज़म खान जैसे प्लेयर्स के सेलेक्शन पर सवाल किया. कनेरिया बोले,
'उन्हें कैंप में 20-22 प्लेयर्स सेलेक्ट करने चाहिए थे. और फिर बेस्ट 15 चुन लेते. मोहम्मद आमिर और आज़म खान छह महीने पहले कहां थे. ये लोग सुबह उठते हैं और कुछ बोलते हैं, शाम तक इससे यू-टर्न ले लेते हैं. वो यू-टर्न के मास्टर हैं. उनका ईगो बहुत बड़ा है और सोचते हैं कि वो ग़लती नहीं कर सकते.'
कनेरिया ने कप्तान के रूप में बाबर की वापसी पर भी सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बाबर को T20I में नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. ओपनिंग का जिम्मा ज़मां के साथ मोहम्मद रिज़वान को मिलना चाहिए.
बता दें कि बीते दिनों से अकरम लगातार अपनी टीम पर हमलावर थे. पाकिस्तान वाले अमेरिका और फिर भारत से भी हार गए थे. जैसे ही अमेरिका-आयरलैंड का मैच बारिश से धुला, उनका बाहर होना तय हो गया. और इसकेे बाद ICC के एक वीडियो में अकरम बोले,
‘टीम USA को बधाई. अगर आप गेम को ग्लोबल करने की बात करें, तो उन्होंने बहुत शानदार काम किया है. USA का सुपर-8 में पहुंचना बेहतरीन है. वो वहां होना डिज़र्व करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को हराया था. इसीलिए वो, वहां हैं. और पाकिस्तान का अगला प्लान EK601 लेकर दुबई और फिर वहां से अपने-अपने शहर जाना है. और फिर देखते हैं कि क्या होता है.’
अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया था. लेकिन इस मैच के रिज़ल्ट से कुछ होना ही नहीं था. दोनों ही टीम्स वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी थीं.
वीडियो: अमेरिका से हार के बाद वसीम अकरम बोले, 'पाकिस्तान का गेम ओवर'