The Lallantop
Advertisement

T20 World Cup में हार्दिक जैसा कोई नहीं, रिकॉर्ड जान शर्मिंदा होंगे ट्रोल्स

Hardik Pandya Bangladesh के खिलाफ़ बेहतरीन बैटिंग कर गए. उन्होंने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही हार्दिक ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखा लिया.

Advertisement
Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या ने कमाल की फ़िफ़्टी जड़ी (AP)
pic
सूरज पांडेय
22 जून 2024 (Updated: 23 जून 2024, 11:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या. IPL2024 के दौरान सबसे ज्यादा ट्रोल हुए प्लेयर. दूसरी टीम्स तो छोड़िए, हार्दिक को अपनी टीम के फ़ैन्स ने भी नहीं छोड़ा. हर मैदान में उनकी ट्रोलिंग हुई. लेकिन T20 World Cup 2024 में हार्दिक ने दिखा दिया कि वह कितने बड़े मैच विनर हैं. बोलिंग और बैटिंग, दोनों फ़्रंट पर हार्दिक लगातार चमक रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ़ सुपर-8 मैच में तो उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड ही बना डाला.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. पावरप्ले में ही रोहित आउट हो गए. फिर विराट और सूर्या एक ही ओवर में लौट गए. 108 के टोटल पर ऋषभ पंत भी वापस लौट गए. यह विकेट 13वें ओवर में गिरा. फिर बैटिंग पर आए हार्दिक पंड्या. इन्होंने शिवम दुबे के साथ पचास से ज्यादा रन जोड़े. 161 के टोटल पर दुबे 24 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: रोहित फिर चूके, अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हिटमैन

लेकिन हार्दिक एक एंड से रन बनाते रहे. पारी की आखिरी गेंद पर चौका मार उन्होंने अपना पचासा पूरा किया. हार्दिक ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इसके साथ ही इन्होंने इतिहास रच दिया. हार्दिक T20 वर्ल्ड कप में नंबर छह पर आकर हाफ़ सेंचुरी मारने वाले पहले भारतीय बन गए.

इनसे पहले कोई भी भारतीय ये कारनामा नहीं कर पाया था. महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ 45 रन बनाए थे. जबकि इसी टीम के खिलाफ़ 2012 में सुरेश रैना ने 45 रन की ही पारी खेली थी. हार्दिक ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ़ 40 रन बनाए थे.

हार्दिक की ये बैटिंग देख एक फ़ैन ने X पर पोस्ट किया,

‘अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ 24 गेंदों पर 32 रन, बांग्लादेश के खिलाफ़ 27 गेंदों पर 50 रन. हार्दिक पंड्या सुपर-8 में अपने गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं. बड़े मौकों का खिलाड़ी. ये वापसी याद रखी जाएगी.’

हार्दिक इस पारी के साथ एक एक्सक्लूसिव रिकॉर्ड भी बना गए. इस बारे में एक फ़ैन ने पोस्ट किया,

‘हार्दिक पंड्या T20 वर्ल्ड कप इतिहास में 300 से ज्यादा रन और 20 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. चैंपियन हार्दिक.’

भारत की बैटिंग के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए हार्दिक ने कहा,

‘विकेट बढ़िया दिख रहा था, 180 का स्कोर यहां पार होता. हमने तो 196 बना दिए. यहां पर ये अच्छा स्कोर है. निरंतरता और अनुशासन के साथ, उम्मीद है कि हम जीत सकते हैं. जिस वक्त शिवम गए थे, कुछ विकेट्स गिर चुके थे. उन्हें वक्त लगना ही था. उन्होंने अच्छी रिकवरी की. उनकी मजबूती स्पिनर्स को कूटना है, जब वह आया, हमने तेजी से रन जोड़े. जाहिर तौर पर विकेट अंत में स्लो हो रहा था, सही लेंथ पर फेंकने पर कुछ गेंदें स्लाइड हो रही थीं. अनुशासन और अच्छी बोलिंग से काम हो जाना चाहिए.’

बता दें कि हार्दिक ने बाद में बोलिंग में भी कमाल किया. उन्होंने पांचवें ओवर में लिटन दास को लौटाया. ओवर की दूसरी ही गेंद पर लिटन ने छक्का मारा था. तीसरी गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल, लिटन ने इसे हवा में खेल दिया. और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कैच लपकते हुए लिटन की पारी का अंत किया.

वीडियो: हीरा हैं हार्दिक पंड्या इस वर्ल्ड कप में गेम चेंजर बनेंगे, बोले सिद्धू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement