The Lallantop
Advertisement

रोहित फिर चूके, अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हिटमैन

Rohit Sharma Bangladesh के खिलाफ़ भी जल्दी आउट हो गए. टीम इंडिया के कप्तान ने इस मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी. उन्होंने सिर्फ़ 10 गेंदों पर 23 रन बना डाले थे. लेकिन ग्यारहवीं गेंद को उड़ाने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए (AP)
pic
सूरज पांडेय
22 जून 2024 (Published: 09:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा एक बार फिर से बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. शनिवार, 22 जून बांग्लादेश के खिलाफ़ T20 World Cup 2024 के सुपर-8 मैच में रोहित 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने पहले विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 3.4 ओवर्स में 39 रन जोड़े.

टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक बार 50 से ऊपर जा पाए रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ़ शुरुआत से ही अटैक किया. लेकिन उनका ये अटैक चौथे ओवर में ही थम गया. शाकिब अल हसन के सर के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश में रोहित लपके गए.

इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बोलिंग चुन ली. टीम ने इस मैच में बस दो पेस बोलर्स के साथ उतरने का फैसला किया था. और पहले ओवर में ही ऑफ़ स्पिनर को गेंद थमा दी. मेहदी हसन के इस ओवर में आठ रन बने. दूसरा ओवर मिला सीनियर शाकिब अल हसन को.

यह भी पढ़ें: कौन था वो आइंस्टीन... बाबर के साथ अब इमरान पर भी बरसे शोएब?

इनकी दूसरी ही गेंद पर रोहित ने चौका मारा. और फिर चौथी गेंद कोहली ने छह रन के लिए भेज दी. इस ओवर में बने 15 रन. इस पिटाई से घबराए बांग्लादेश ने तीसरा ओवर तंज़िम साकिब को सौंप दिया. उन्होंने बढ़िया बोलिंग करते हुए सिर्फ़ छह रन खर्चे. जिसके बाद शाकिब लौटे.

शायद कप्तान को लगा होगा कि पहले ओवर में पिटाई के बावजूद शाकिब कुछ कमाल कर सकते हैं. लेकिन ओवर की शुरुआत इस विश्वास को तोड़ने से हुई. पहली ही गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद डॉट गई. तीसरी पर आया चौका. लेकिन चौथी पर शाकिब ने अपना काम कर दिया. उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट झटक ही लिया.

लेग स्टंप की लाइन वाली इस गेंद को रोहित रूम बनाकर उड़ाना चाहते थे. लेकिन वह पिच तक पहुंच नहीं पाए. गेंद हल्की सी फंसकर आई और रोहित का शॉट हवा में बहुत ऊपर चला गया. जाकेर अली ने भागते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा. रोहित वापस लौट गए. यह T20 World Cup में शाकिब का पचासवां विकेट था. नौवें ओवर में विराट कोहली भी आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन जोड़े. विराट को तंज़िम ने बोल्ड किया. इसी ओवर में तंज़िम ने एक और विकेट निकाला.

दरअसल पहली ही गेंद पर विराट के बोल्ड होने के बाद सूर्या क्रीज़ पर आए. उन्होंने छक्के के साथ खाता भी खोला. लेकिन अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे लिटन दास को कैच थमा बैठे. ऋषभ पंत ने 36 जबकि शिवम दुबे ने 34 रन जोड़े. अंत में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर पचासा मार भारत को बीस ओवर्स में 196 रन तक पहुंचा दिया.

वीडियो: Sania Mirza और Mohammed Shami की शादी हो रही? पिता ने स्पष्ट कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement