The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 Gulbadin naib fake injury fine and ban ICC rules AFG vs BAN

गुलबदीन ने 'एक्टिंग' तो कर ली, पर सजा के बारे में सुन लेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी!

AFG vs BAN मैच में Gulbadin Naib की 'इंजरी' को लेकर काफी बातें हो रही हैं. हालांकि गुलबदीन मुश्किल में भी फंस सकते हैं.

Advertisement
Gulbadin Naib, IND vs AFG, T20 World Cup
गुलबदीन नायब पर लग सकता है जुर्माना (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 जून 2024 (Updated: 26 जून 2024, 12:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) का नाम सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. 25 जून को T20 World Cup में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच हुए मैच के बाद से गुलबदीन को लेकर काफी बातें हो रही हैं. मैच के दौरान गुलबदीन की 'फेक इंजरी' (Gulbadin injury) को लेकर काफी बातें हुईं. उनपर कई मीम्स बने. कई फैन्स ने गुलबदीन का सपोर्ट किया तो कुछ ने उनपर फेक इंजरी का आरोप लगाया. खुद गुलबदीन ने अपनी इंजरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मौज काटी. हालांकि अफगानी प्लेयर इस वजह से मुश्किल में भी फंस सकते हैं.

अगर अंपायर ने गुलबदीन की शिकायत मैच रेफरी से की होगी और वो फेक इंजरी के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लग सकता है. साथ ही उनको सस्पेंशन पॉइंट भी मिल सकते हैं. दरअसल आईसीसी की कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार ' जानबूझकर टाइम वेस्टिंग' को लेकर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लग सकता है. जबकि प्लेयर्स को दो डिमेरिट पॉइंट भी मिल सकते हैं. 

रनों की पेनल्टी भारी न पड़ जाए!

इसके अलावा क्रिकेट की नियम बनाने वाली संस्था MCC के आर्टिकल 41.9.2 और 41.9.3  के अनुसार,

“अगर अंपायरों को लगता है कि जानबूझकर समय बर्बाद किया जा रहा तो वो फील्डिंग टीम को वॉर्निंग दे सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी अगर ऐसा किया जाता है तो फील्डिंग टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जा सकती है.”

Gulbadin Naib अब किस मुश्किल में फंस सकते हैं?

हालांकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए इस मुकाबले में अंपायर की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया. लेकिन अगर गुलबदीन की शिकायत की गई होगी और वो दोषी पाए गए तो उनपर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगने के साथ-साथ डिमेरिट पाइंट भी मिल सकते हैं. नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को 24 महीन के भीतर चार डिमेरिट पाइंट मिल जाते हैं तो उसे एक टेस्ट या दो वनडे या फिर दो T20I मैच से बैन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया जीती तो फिर से 'रोने लगे' पाकिस्तानी, इंजमाम ने तो हद पार कर दी!

बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अफगानी कोच जोनाथन ट्रॉट के इशारे के बाद गुलबदीन अचानक से ग्राउंड पर गिर गए थे. हालांकि कुछ देर बाद वो मैदान पर सही सलामत लौट आए और टीम की जीत के बाद वो खूब सेलिब्रट भी करते दिखे.

वीडियो: सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान , राशिद ने ब्रायन लारा को किया याद

Advertisement