अमरीका से हारो फिर पैसे... पाकिस्तान की हार की ये वजह सुनी क्या?
PAKvsUSA मैच पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ठीक नहीं गया. अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में मात दे दी. और अब इस हार पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कमीडियन अनवर मकसूद ने इस पर सबसे सही मौज ली है.

पाकिस्तान की लानत-मलानत जारी है. अमेरिका के खिलाफ़ मिली हार के बाद से ही लोग इन पर खूब बरस रहे हैं. फ़ैन्स और क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान को खूब सुनाया है. और इसी मौके का फायदा उठा, मशहूर कमीडियन अनवर मकसूद ने टीम पाकिस्तान की मौज ले ली.
मकसूद ने इस हार पर कॉमेंट करते हुए कहा. पाकिस्तान वाले मैच हार गए क्योंकि उन्हें IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फ़ंड से लोन चाहिए. बता दें कि IMF एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंद देशों को आर्थिक मदद पहुंचाती है.
यह भी पढ़ें: घटिया... अकरम को सुन और खिसिया जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
एक वायरल वीडियो में मकसूद कहते हैं,
'ये मजबूरी में हारा है. IMF से अभी कर्ज़ा मिलना है. मेरे ख़्याल से ये भी शर्त होगी कि अमरीका से हारो. फिर पैसे देंगे. वर्ना और कोई वजह समझ में नहीं आती.'
मकसूद से पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच पर भी राय मांगी गई. जवाब में वह बोले,
'अब जिन पाकिस्तानियों ने टिकट खरीदे होंगे, वो मेरे ख़्याल में आधी क़ीमत में बेचेंगे. कहेंगे कि ले, लो भाई.'
मैच में हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि उनकी टीम स्पिनर्स के चलते मैच हार गई. मैच के बाद बाबर बोले,
'बैटिंग के दौरान हम पहले छह ओवर्स का फायदा नहीं उठा पाए. लगातार विकेट्स गिरने से आप हमेशा ही बैकफ़ुट पर आ जाते हैं. एक बल्लेबाज के रूप में आपको आगे आकर साझेदारियां बनानी होती हैं. गेंद के साथ भी हम पहले छह ओवर्स में ठीक नहीं थे.
हमारे स्पिनर्स बीच के ओवर्स में एक भी विकेट नहीं ले पाए. इन्हीं सब वजहों के चलते हमें हार मिली. ये हार बहुत मुश्किल रही, लेकिन सारा क्रेडिट अमेरिका को जाएगा. उन्होंने तीनों डिपार्टमेंट में हमसे बेहतर किया. पिच में थोड़ी नमी थी और ये टू-पेस्ड भी थी. एक प्रफ़ेशनल के रूप में आपको हालात समझने होते हैं.'
डैलस में हुए इस मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. और उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ. पाकिस्तान वाले पावरप्ले में ही सरेंडर कर गए. बाबर आज़म और शादाब खान के अलावा कोई और बैटर नहीं चला. पाकिस्तान ने किसी तरह 20 ओवर्स में 159 रन बनाए. जवाब में अमेरिका ने एकदम सोच-समझ के साथ चेज़ किया. बीच में मामला थोड़ा गड़बड़ हुआ, लेकिन नितीश कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका मार, मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
और सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर ने 18 रन दे डाले. हालांकि, इसमें विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान का भी बड़ा रोल था. उन्होंने बाई के खूब रन गिफ़्ट किए. और फिर सौरभ नेत्रवलकर ने कमाल का सुपर ओवर डाल, अमेरिका को ऐतिहासिक जीत दिला दी. अब पाकिस्तान वाले 9 जून को भारत का सामना करेंगे.
वीडियो: शॉकिंग! T20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यू यॉर्क की पिच पर बवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने क्या सुनाया?