रेलवे भर्ती प्रक्रिया में देरी और पारदर्शिता की कमी को लेकर एक्स पर #Railway_Reform ट्रेंड कर रहा है. इसके लिए चर्चित शिक्षक Khan Sir ने भी अपील की है. इस अभियान को शिक्षकों और अभ्यर्थियों का बड़ा समर्थन मिला है. अभ्यर्थी रेलवे से पांच अहम मांगें कर रहे हैं, जिन्हें लेकर उन्होंने अब डिजिटल आंदोलन की राह पकड़ी है. लगातार टलते रिजल्ट और अधर में लटकी नियुक्तियों से नाराज युवाओं का कहना है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे. अभ्यर्थियों की पांच बड़ी मांगें क्या हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.