The Lallantop
Advertisement

5 बल्लेबाज़ 0, तीन बल्लेबाज़ 1 रन..टीम का स्कोर दिमाग घुमा देगा!

T20, लिस्ट ए और फर्स्ट-क्लास सारे रिकॉर्ड टूटे.

Advertisement
Adelaide Strikers. Twitter Adilaide Strikers
एडिलेड स्ट्राइकर्स. फोटो: Twitter Adilaide Strikers
pic
विपिन
16 दिसंबर 2022 (Updated: 16 दिसंबर 2022, 06:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिग बैश लीग में T20 इतिहास का वो कारनामा हो गया है. जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सिडनी की टीम महज़ 15 रन पर ऑल-आउट हो गई है. जो कि T20 इतिहास का सबसे लोएस्ट टोटल है. ऑस्ट्रेलिया की T20 क्रिकेट लीग बिग बैश का ये पांचवा मुकाबला था.

इस मुकाबले में पीटर सिडल की कप्तानी वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन फज़ल हक फारुखी (3 विकेट) और डैनियल सैम्स (2 विकेट) की कमाल की गेंदबाज़ी के आगे एडिलेड की टीम स्कोरबोर्ड पर 139 रन ही लगा सकी.

जिस BBL के पिछले तीन मैच में 184, 166 और 183 के स्कोर बने हों. वहां पर 139 का स्कोर बहुत बड़ा नहीं लग रहा था. वैसे भी सिडनी की टीम में एलेक्स हेल्स, राइली रूसो और जेसन सांघा जैसे बड़े नाम मौजूद हैं. जिन्हें देखते हुए ये स्कोर नाकाफी लग रहा था. लेकिन यहीं से मैच की कहानी पलट गई. एडिलेड के स्टार गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटोन (5 विकेट) और वेस एगर (3 विकेट) ने कुल नौ विकेट चटकाकर सिडनी की टीम की कमर तोड़ दी.

इन दोनों गेंदबाज़ों ने सिडनी के एक भी बल्लेबाज़ को डबल डिजिट में नहीं जाने दिया. सिडनी के लाइनअप में पांच बल्लेबाज़ 0, तीन बल्लेबाज़ 1, एक बल्लेबाज़ 2, एक बल्लेबाज़ 3 और एक बल्लेबाज़ 4 रन बना पाया. चार रन इस पारी का सर्वाधिक स्कोर रहा. टीम के 15 रन के स्कोर में तीन रन एक्स्ट्राज़ के आए. जिसकी मदद से टीम जैसे-तैसे 15 रन तक पहुंच सकी.

139 के जवाब में पूरी सिडनी की टीम 5.5 ओवर में ऑल-आउट हो गई. यानि पूरी टीम पावरप्ले के पूरे छह ओवर भी नहीं खेल सकी. महज़ 15 रन पर टीम का ऑल-आउट होना सिर्फ T20 में ही नहीं बल्कि फर्स्ट-क्लास और लिस्ट ए का भी सबसे कम स्कोर है.

क्रिकइंफो की कॉमेंट्री के मुताबिक इससे पहले T20 में सबसे कम स्कोर 21 रन था. जो कि साल 2019 में तुर्की और चैक रिपब्लिक के बीच खेले गए मुकाबले में बना था.

क्रिकेट के मैदान पर किसी टीम का 15 रन पर ऑल-आउट होना कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं है. क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. 

FIFA विश्व के फाइनल में पहुंची फ्रांस के रिकॉर्ड मेसी को परेशान करेंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement