The Lallantop
Advertisement

स्क्रिप्ट राइटर है या पत्रकार? मुंबई छोड़ने की खबरों पर सूर्यकुमार यादव ने क्या बताया?

Suryakumar Yadav डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते हैं. 2 अप्रैल को उनके साथी खिलाड़ी Yashaswi Jaiswal के मुंबई छोड़ने की खबर आई. जिसके बाद सूर्या के बारे में भी अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.

Advertisement
Yashaswi Jaiswal suryakumar yadav rohit sharma
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई छोड़ने की खबरों को अफवाह बताया है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
3 अप्रैल 2025 (Updated: 3 अप्रैल 2025, 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई (Mumbai) की डोमेस्टिक टीम में हलचल तेज हो गई है. 2 अप्रैल को खबर आई कि यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal) ने मुंबई छोड़कर गोवा की तरफ से खेलने का निर्णय लिया है. इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी यशस्वी के रास्ते जा सकते हैं. और मुंबई की टीम का साथ छोड़ सकते हैं. यही नहीं उन्हें मुंबई की टीम में चल रहे 'तख्तापलट' का किंगपिन बता दिया. मगर सूर्या ने इन अफवाहों को गलत बताते हुए इनके मजे लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने अपने एक्स अकाउंट से इस खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 

स्क्रिप्ट राइटर है या पत्रकार? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्में देखना बंद करके इन आर्टिकल्स को पढ़ना शुरू कर दूंगा. एकदम बकवास.

सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम के एक अहम सदस्य हैं. साल 2010 में उन्होंने मुंबई के लिए डेब्यू किया था. और टीम को कई सारे खिताब जीतने में मदद की है. हालांकि हाल के दिनों में उन्होंने ज्यादा घरेलू मैच नहीं खेले हैं. लेकिन 2025-26 के सीजन में वो कई मैचों का हिस्सा रह सकते हैं. क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत आने वाले प्लेयर्स को घरेलू मैच खेलने होगे, जब वो भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हों.

ये भी पढ़ें - फ्लॉप बैटिंग, टीम का पूर्व प्लेयर.. RCB की लुटिया इन तीन वजहों से डूबी

यशस्वी मुंबई छोड़ गोवा की टीम से खेलेंगे!

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा था, जिससे उन्हें गोवा के लिए खेलने की अनुमति मिल जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MCA ने उन्हें क्लियरेंस दे दी है. गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेट्री शंभा देसाई ने भी यशस्वी के गोवा टीम से जुड़ने की पुष्टि की है. हाल के वर्षों में मुंबई छोड़कर गोवा जाने वाले यशस्वी तीसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा टीम का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि लाड दुबारा से मुंबई की टीम में ही अपनी वापसी कर चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल ने आखिरी बार मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के लीग राउंड मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेला था. यह मैच 23 से 25 जनवरी के बीच खेला गया था. इस मैच में उनके साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शिरकत की थी. यशस्वी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे. मैच की दोनों पारियों में उनका स्कोर 4 और 26 रन रहा. जम्मू और कश्मीर ने इस मैच में मुंबई को पांच विकेट से हराया था. 

वीडियो: Ind vs Aus 1st Test| यशस्वी जायसवाल की बैटिंग के फैन बने गिलक्रिस्ट, कहा- 'छोटे से करियर में...'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement