The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sumit Nagal starts his Olympic campaign with a win in Tennis Singles first for India after Leander Paes' historic Bronze Medal from Atalanta Olympics 1996

Tokyo Olympics में टेनिस वाले सुमित नागल ने 25 साल पुराने किस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?

अभी कुल 23 साल के हैं नागल.

Advertisement
Img The Lallantop
टोक्यो में सुमित नागल ने रचा इतिहास
pic
लल्लनटॉप
24 जुलाई 2021 (Updated: 24 जुलाई 2021, 12:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Tokyo Olympics 2020 के दूसरे दिन भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया है. ओलंपिक्स टेनिस सिंगल्स में भारत के इकलौते प्लेयर सुमित नागल ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज़ कर दिया है. पहले राउंड में उन्होंने उज़्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हराकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि पहले राउंड में सुमित का मुकाबला उनसे कम रैकिंग वाले खिलाड़ी से हुआ. 41 मिनट चले इस मुकाबले का पहला सेट सुमित ने 6-4 से जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में डेनिस ने वापसी की और उन्हें जोरदार टक्कर दी. यह सेट टाई ब्रेकर तक पहुंचा और सुमित को 7-6 से हार मिली. हालांकि दूसरे सेट में मिली हार के बाद सुमित ने एक ब्रेक लेकर खुद को संभाला और तीसरे सेट में शानदार वापसी की. तीसरा सेट उन्होंने संभलकर खेला. और इसे 6-4 से अपने नाम कर लिया. #रच दिया इतिहास नागल की यह जीत बेहद खास है. 2 घंटे 34 मिनट चले इस मुकाबले को जीतने के साथ ही सुमित नागल ने 25 साल पुराने सूखे को भी खत्म कर दिया है. अब नागल 1996 के बाद ओलंपिक्स में टेनिस सिंगल्स मैच जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भारत के लिए ओलंपिक्स में आखिरी सिंगल्स मुकाबला साल 1996 में लिएंडर पेस ने जीता था. अटलांटा में खेले गए इन ओलंपिक गेम्स में पेस ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. मजेदार बात ये है कि तब नागल का जन्म भी नहीं हुआ था. इसके साथ ही नागल अब ओलंपिक्स में सिंगल्स मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए. उनसे पहले सिर्फ जीशान अली (सियोल 1988) और लिएंडर पेस ही भारत के लिए ओलंपिक्स में टेनिस सिंगल्स मैच जीत पाए थे. सुमित नागल का करियर देखें तो अब तक वे बड़े मैचों में अक्सर सफल हुए हैं. और ओलंपिक्स के दूसरे राउंड में भी वे उसी लाइन पर चलना चाहेंगे. हालांकि उनका अगला मुकाबला आसान नहीं होगा. ओलंपिक्स के दूसरे राउंड में उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-2 डैनियल मेदवेदेव का सामना करना होगा. यहां पर यह भी जानना जरूरी है कि नागल ने रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक्स में जगह बनाई थी. बीते 14 जून की रैंकिंग में 144वें नंबर पर रहे नागल को कई टॉप रैंक प्लेयर्स के नाम वापस लेने के बाद ओलंपिक्स में एंट्री मिली थी.

Advertisement