युवराज के छह छक्कों के बाद उनसे क्या बोले थे स्टुअर्ट ब्रॉड के पापा?
युवराज ने ब्रॉड को दिया था ये मैसेज.
Advertisement

Stuart Broad के एक ओवर में में Yuvraj Singh ने छह छक्के मारे थे. (ट्विटर)
# खत्म किया करियर!
BBC पॉडकास्ट के दौरान युवी ने उस घटना को याद करते हुए कहा,'फ्रेडी (फ्लिंटॉफ का निकनेम), फ्रेडी जैसी हरकतें कर रहा था. उसने कुछ कहा, फिर मैंने कुछ कहा. मुझे खुशी थी कि मैंने इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के मारे, क्योंकि कुछ ही हफ्तों पहले इंग्लैंड के दिमित्री मस्करेन्हास ने वनडे में मुझे पांच छक्के मारे थे. जब मैंने छठा छक्का मारा, जाहिर है मैंने सबसे पहले फ्रेडी की ओर देखा. उसके बाद मेरी नज़र मस्करेन्हास पर गई, जो मुझे देखकर मुस्कुरा पड़ा.'युवराज ने उस मैच के बाद का भी एक किस्सा बताया. युवी ने बताया कि कैसे मैच के बाद स्टुअर्ट के पापा क्रिस ब्रॉड उनके पास आए थे. क्रिस ने युवी से उनके ऑटोग्राफ वाली जर्सी की मांग की थी.
युवी ने बताया,#OnThisDay in 2⃣0⃣0⃣7⃣, Yuvraj Singh hammered Stuart Broad for SIX 6⃣s in ☝ over!💥
📹 Watch & relive one of the most iconic moments of Indian cricket🏏#TeamIndia #KorboLorboJeetbo #YuvrajSingh pic.twitter.com/OcohhfA9Yv — KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 19, 2019
'उसके पापा क्रिस ब्रॉड एक मैच रेफरी हैं. वह अगले दिन मेरे पास आए और कहा- तुमने मेरे बेटे का करियर लगभग खत्म कर दिया और अब तुम्हें एक टीशर्ट पर अपने ऑटोग्राफ देने होंगे. इसलिए मैंने अपनी इंडियन जर्सी दी और स्टुअर्ट के लिए एक मैसेज लिखा- मुझे पांच छक्के पड़ चुके हैं, इसलिए मुझे पता है कि यह कैसा महसूस होता है. इंग्लैंड क्रिकेट के भविष्य के लिए, ऑल द बेस्ट.'युवराज से छह छक्के खाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने दमदार वापसी की. आज वह इंग्लैंड के मुख्य पेसर हैं. युवी ने इस बात के लिए उनकी तारीफ की. युवराज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भारतीय गेंदबाज एक ओवर में छह छक्के खाने के बाद ऐसी दमदार वापसी कर पाता.
युवराज ने कैफ का वो किस्सा बताया जिसे सुन कर सौरभ गांगुली भी खुश होंगे