The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sports headlines of 14th March All England Open Tri-nation tournament squad Bangladesh vs Eng

ऑल इंग्लैंड ओपन, ट्राई नेशन टूर्नामेंट और क्रिकेट से दिन की बड़ी खबरें!

बांग्लादेश ने तगड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

Advertisement
Sports news for 14th March 2023
फुटबॉल टीम और एचएस प्रणॉय (PTI)
pic
पुनीत त्रिपाठी
14 मार्च 2023 (Updated: 14 मार्च 2023, 09:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 मार्च की स्पोर्ट्स से जुड़ी सुर्खियां.  

1. पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी

17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ शुरू हो रही है. स्टीव स्मिथ इस सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि पैट कमिंस फिलहाल भारत नहीं आएंगे. अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन, यानी 10 मार्च को पैट की मां का देहांत हो गया था. तीसरे टेस्ट से पहले ही पैट पारिवारिक कारणों से वापस लौट गए थे.

2. ट्राई-नेशन टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान

इंडियन फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमाच ने हीरो ट्राई नेशन इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. ये टूर्नामेंट 22 से 28 मार्च के बीच इंफाल में खेला जाएगा. भारत के साथ इस टूर्नामेंट में म्यांमार और किर्गिज़ रिपब्लिक हिस्सा लेंगे. स्क्वॉड में रोहित कुमार, फुर्बा लाचेन्पा, रित्विक दास और मेहताब सिंह जैसे नए प्लेयर्स को मौका दिया गया है. स्टिमाच ने 11 प्लेयर्स को रिजर्व लिस्ट के लिए भी चुना है.

3. एचएस प्रणॉय ने जीत के साथ की शुरुआत

भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर एच एस प्रणॉय ने ऑल इंग्लैंड ओपन में अपना पहला मैच जीत लिया है. प्रणॉय ने राउंड ऑफ-32 के मुकाबले में ताइवान के वांग ज़ु-वेई को 21-19, 22-20 से हराया.

4. बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैच की T20I सीरीज में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. टाइगर्स ने आखिरी मैच जीतकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप किया है. इंग्लैंड के साथ T20I क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने उन्हें 3-0 से हराया हो. इससे पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ऐसे हराया था.

 

वीडियो: WPL में UP Warriorz की स्टार टालिया मैक्ग्रा का स्पेशल इंटरव्यू

Advertisement