रोहित शर्मा के समर्थन में आए सौरव गांगुली ने T20 कप्तानी पर बड़ी जानकारी दे दी
गांगुली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी और लीडरशिप की भी सराहना की और उनके और विराट कोहली के ब्रेक लेने के फैसला का समर्थन किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी का समर्थन किया है (Sourav Ganguly supports Rohit's captaincy in T20). उन्होंने कहा है कि रोहित को 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक सभी फॉर्मेट्स का कप्तान बने रहना चाहिए. सौरव गांगुली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की लीडरशिप की भी सराहना की. साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टूर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ब्रेक लेने का भी समर्थन किया है. उन्होंने दोनों को ‘भारतीय क्रिकेट का अभिन्न और महत्वपूर्ण’ हिस्सा भी बताया.
BCCI ने 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक दिया है. दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज में दोनों बल्लेबाजों की वापसी होगी. गांगुली ने टी20 फॉर्मेट में रोहित-कोहली को खिलाने के सवाल पर कहा,
“दोनों टी20 फॉर्मेट के लिए एकदम फिट हैं. विराट और रोहित ने वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेला. दोनों ही भारतीय क्रिकेट के अभिन्न अंग हैं. वर्ल्ड कप किसी भी बाइलेट्रल सीरीज से अलग टूर्नामेंट है. वहां प्रेशर अलग तरह का होता है. मुझे लगता है दोनों वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन खेले थे. आशा करता हूं कि 6-7 महीने बाद दोनों वेस्टइंडीज में बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे.”
गांगुली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी और लीडरशिप की भी सराहना की. ये भी कहा कि टी20 के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का वनडे में खेलना निश्चित नहीं है. सूर्या को दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज की टीम में जगह नहीं मिली है. इस पर गांगुली ने कहा कि वापसी के बाद रोहित को टी20 टीम की कप्तानी करनी चाहिए. पूर्व क्रिकेटर ने कहा,
“जैसी ही रोहित सभी फॉर्मेट्स में खेलने के लिए वापस आ जाएंगे, तो उन्हें भारत का कप्तान होना चाहिए क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वो एक लीडर हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि वो टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम की कप्तानी करते रहेंगे.”
(ये भी पढ़ें: 'रोहित और विराट...', वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में जो हुआ, अश्विन की बात सुन बुरा लगेगा!)
रोहित और कोहली द्वारा लिए गए ब्रेक पर गांगुली ने कहा,
“दोनों ने ब्रेक लिया है क्योंकि हर समय काफी अधिक क्रिकेट होता है. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल था और तीन दिनों में आप उसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. ये आसान नहीं है, खासकर वर्ल्ड कप के दबाव और मांगों को देखते हुए. मुझे खुशी है कि उन्हें ब्रेक मिला. वो टेस्ट क्रिकेट में फ्रेश होकर वापस आएंगे.”
बता दें कि भारत का दक्षिण अफ्रीका टूर टी20 सीरीज से शुरू होगा. 10, 12 और 14 दिसंबर को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी. जो 21 दिसंबर को खत्म होगी.
वीडियो: विराट कोहली और सौरव गांगुली की हाथ ना मिलाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल