The Lallantop
Advertisement

'रोहित और विराट...', वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में जो हुआ, अश्विन की बात सुन बुरा लगेगा!

रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक मैदान के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल थे.

Advertisement
World cup, IND vs AUS, Ashwin
वर्ल्ड कप में हार के बाद इमोशनल थे इंडियन प्लेयर. (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
30 नवंबर 2023 (Updated: 30 नवंबर 2023, 07:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

19 नवंबर 2023. इस दिन को हर इंडियन क्रिकेट फैन्स जल्द से जल्द भूल जाना चाहेगा. ये वही दिन था जब इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ-साथ करोड़ों क्रिकेट फैन्स का सपना चकनाचूर हो गया था. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जीतने का सपना. अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद की जो कहानी सुनाई है, उसे सुनकर खेल प्रेमियों का दिल भर जाएगा.

वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का हिस्सा रहे अश्विन के मुताबिक मैदान में तो खिलाड़ी भावुक हुए ही, ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ी अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए. मैदान में विराट रूप दिखाने वाले कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी भावुक दिखे. अश्विन ने एक यूट्यूब चैनल पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ से बात करते हुए कहा,

''वर्ल्ड कप नहीं जीत पाना, हमारे लिए काफी दुखदायी था. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली रो रहे थे. यह देखकर हमें बहुत बुरा लगा. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमारी टीम एक अनुभवी टीम थी. इस टीम में सबको पता था कि उनको क्या करना है. हर कोई अपना रूटीन और वार्म-अप जानता था. और मुझे लगता है ऐसा इस वजह से ही संभव हो पाया क्योंकि दोनों स्वाभाविक लीडर्स ने टीम को ऐसा करने का स्पेस दिया और एक माहौल सेट किया.''

ये भी पढ़े: शुभमन गिल को कप्तान बना गुजरात ने कर दी बड़ी गलती, डीविलियर्स ने ऐसा क्यों कहा?

इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

''रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं. वो टीम के हर खिलाड़ियों की बात को समझते हैं, वो जानते हैं कि हममें से हर किसी को क्या पसंद है और क्या नापसंद है. उनकी समझ बहुत अच्छी है. वो हर एक खिलाड़ी को पर्सनल तौर पर जानने का प्रयास करते हैं. वह लगातार प्रयास करते रहते हैं.''

आपको मालूम ही होगा, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम ने सभी 9 लीग मैच बड़ी आसानी से जीते. और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भी टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी. लेकिन फाइनल में टीम इंडिया चूक गई और 12 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना-सपना ही रह गया.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम स्टोरी के पीछे की वजह!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement