सिंगर KK का क्रिकेट कनेक्शन कम ही लोगों को पता होगा!
साल 1999 में वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर उतरने वाली इंडियन क्रिकेट टीम में जोश भरने लिए बने थीम सॉन्ग ‘Josh of India’ को KK ने अपनी आवाज़ दी थी.

KK नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार, 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KK एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने कोलकाता गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी. उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
KK के असामयिक निधन ने पूरी इंडियन फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है. उनके प्रशंसकों के बीच भी मातम पसरा है. और लोग उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिये श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं राजनेता भी उनकी मौत की खबर से सकते में हैं. पीएम मोदी ने इस दुःखद खबर पर ट्वीट किया,
‘गायक कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, की अचानक हुई मृत्यु से दुखी हूं. उनके गानों ने हर उम्र के लोगों की भावनाओं को व्यक्त किया है. हम उनके गानों के जरिये उन्हें हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.’
सिंगर KK के अचानक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. इसकी एक वजह है उनकी मधुर और जोशीली आवाज़ जो लोगों के दिल को छू जाती थी. इसी जोशीली आवाज़ ने एक समय मोहम्मद अज़हरुद्दीन की अगुवाई वाली इंडियन क्रिकेट टीम में भी जोश भरा था.
साल 1999 में वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर उतरने वाली इंडियन क्रिकेट टीम में जोश भरने लिए बने थीम सॉन्ग ‘Josh of India’ को KK ने अपनी आवाज़ दी थी. इस सॉन्ग के लिरिक्स तो जोशीले थे ही, लेकिन उसे अज़हर एंड कंपनी की रगों में उतरने का काम किया था KK की दमदार आवाज़ ने. इस सॉन्ग ने ना सिर्फ इंडियन टीम, बल्कि इंडियन फै़न्स को भी काफी प्रभावित किया था.
‘How’s the josh?’ विकी कौशल का ये डायलॉग तो हम सभी जानते हैं. जैसे आज के समय में इस डायलॉग की पॉपुलैरिटी है, ठीक उसी तरह KK की जादुई आवाज़ से सराबोर सॉन्ग ‘हम हैं, हम हैं इंडिया… जोश ऑफ इंडिया’ ने वर्ल्ड कप 1999 के लिए इंडियन टीम का जोश हाई किया था. इस सॉन्ग ने टीम में जीत का जज़्बा भर दिया था, और इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
1999 वर्ल्ड कप में भाग लेने उतरी टीम इंडिया के लिए फिल्माए गए वीडियो सॉन्ग ‘जोश ऑफ़ इंडिया’ में आपको इंडियन क्रिकेट की तमाम झलकियां देखने को मिलेंगी. वीडियो सॉन्ग की शुरुआत गांगुली से होती. इसके बाद कपिल देव की 1983 के वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे तस्वीरें और अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं. वीडियो के अंत में जीत का दम भरते हुए गांगुली द्वारा भारतीय तिरंगे को गाड़ते हुई फोटो दिखती है. यह जोशीला वीडियो सॉन्ग काफी रोमांचित करने वाला है.
हालांकि इंग्लैंड में आयोजित 1999 वर्ल्ड कप में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की अगुवाई वाली इंडियन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इंडियन टीम सुपर सिक्स स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम चैंपियन रही थी. ‘THE WALL’ नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा, 461 रन बनाये थे.
IPL 2022: गुजरात के कैप्टन हार्दिक पंड्या की वापसी की कहानी