साल भर पहले ही पीटरसन ने बता दिया था कि ऐसे धमाल मचाएंगे शुभमन गिल!
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज में वो बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बर्मिंघम में उनके ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद दिग्गज खिलाड़ी जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
.webp?width=210)
शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से इंग्लैंड की सीरीज शुभ साबित हुई है. उन्होंने बतौर कप्तान तीसरी ही पारी में दोहरा शतक जड़ दिया. वो आगे आकर टीम को लीड कर रहे हैं और सभी के लिए उदाहरण बन गए हैं. बर्मिंघम में गिल के दोहरे शतक के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया. दिग्गज खिलाड़ियों ने गिल के कमिटमेंट, उनकी कप्तानी और जिम्मेदारी उठाने की काबिलियत की तारीफ की.
जब वो बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर दो विकेट पर 95 रन था. गिल ने यहां से पारी को संभाला और 387 गेंदों में 269 रन बनाए. इस पारी में 30 चौके और तीन छक्के शामिल थे. गिल के दोहरा शतक पूरा होने के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा,
नंबर चार की प्रतिष्ठित जगह अब पक्की हो गई है.
शुभमन गिल की ये पारी देखकर उनके मेंटॉर रहे युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
पीटरसन ने शेयर किया पुराना ट्वीटTake a Bow शुभमन गिल. इतने बड़े स्टेज पर आपने बल्लेबाजी को दिखने में इतना आसान बना दिया है. बहुत शानदार खेले आप और इस दोहरे शतक के हकदार हैं. आप एक उदाहरण हैं कि अगर इरादा साफ हो तो कोई आपको रोक नहीं सकता.
केविन पीटरसन ने अपने पिछले साल का एक ट्वीट शेयर किया करते हुए लिखा,
शुभमन गिल के बारे में मेरा ये ट्वीट याद है?
पीटरसन ने 2 फरवरी 2024 को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गिल को समय देने को कहा था. उन्होंने लिखा था,
पहले 10 टेस्ट मैच में कैलिस का औसत 22 का ही था लेकिन फिर वो टेस्ट के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल हुए. आप शुभमन गिल को समय दीजिए. वो एक सीरियस प्लेयर हैं.
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी गिल के लिए खास पोस्ट शेयर किया. उन्होंने गिल की तस्वीर शेयर की और लिखा,
भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में खुद को साबित कर दिया है और वो भी देखिए कैसे. इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज. Take a bow शुभमन गिल.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने गिल की कप्तानी की तारीफ की. गिल का दोहरा शतक पूरा होने के बाद उन्होंने कहा,
लीडरशिप का उदाहरण, वेल डन स्किपर शुभमन गिल. कप्तानी पारी.
अश्विन ने लिखा,
गिल का दोहरा शतक. कप्तानी की उनकी शुरुआत शानदार रही, इससे उन्हें आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी. अब भारत को पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड में गरजा गिल का बल्ला, कोहली ही नहीं गावस्कर को भी छोड़ दिया पीछे
सचिन तेंदुलकर ने भी शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा की साझेदारी की तारीफ की. उन्होंने लिखा,
शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई. शानदार खेल दिखाया!
भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. गिल ने पहले टेस्ट में भी शतक जमाया था. उन्होंने पहली पारी में 147 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में वो केवल 8 रन बना सके. बर्मिंघम टेस्ट में गिल की पारी की बदौलत भारत पहली पारी में 587 रन बन सका.
वीडियो: शुभमन गिल की कप्तानी पर BCCI से क्या बोले रवि शास्त्री?