हाल में सोशल मीडिया पर जबलपुर रेल डिवीजन के डिप्टी CTI दिनेश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप के मुताबिक, अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस में बिना टिकट के GRP के कुछ जवानों सवार थे. जब CTI ने उनसे टिकट मांगी तो वे गालियां देने लगे. और अगले स्टेशन पर TTE की पिटाई कर दी. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.