The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Saina Nehwal Relationship With Parupalli Kashyap Previously She Announced Separation

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप अलग नहीं हो रहे, बैडमिंटन स्टार के पोस्ट से सब सामने आया

Parupalli Kashyap और Saina Nehwal, दोनों हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी से जुड़े रहे हैं. साल 2018 में साइन नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी हुई थी. पिछले महीने साइना ने अलग होने की घोषणा की थी. अब उन्होंने एक और पोस्ट किया है.

Advertisement
Saina Nehwal With Her Husband
साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट है.
pic
रवि सुमन
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 11:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने बताया है कि वो अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए फिर से कोशिश कर रही हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने घोषणा की थी कि वो अपने पति से अलग हो रही हैं. 35 साल की साइना नेहवाल देश के लिए ओलंपिक पदक जीत चुकी हैं.

2 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सुंदर तस्वीर पोस्ट की. इसके बैकग्राउंड में समुद्र और पहाड़ हैं और नेहवाल के साथ कश्यप खड़े हैं. बैंडमिंटन खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा है,

कभी कभी दूर रहने से, किसी के मौजूद रहने की अहमियत का पता चलता है. लीजिए, हम फिर से कोशिश कर रहे हैं.

Saina Nehwal on her relatioship
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का पोस्ट.
'जिंदगी कभी-कभी अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है…'

साल 2018 में साइन नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी हुई थी. पिछले महीने साइना ने अलग होने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था,

जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद, पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम अपने और एक-दूसरे के लिए पीस, ग्रोथ और हीलिंग का चुनाव कर रहे हैं. मैं यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.

पारुपल्ली भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. साइना और वो, दोनों हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी से जुड़े रहे हैं. साइना नेहवाल को 2009 में अर्जुन पुरस्कार और 2010 में खेल रत्न पुरस्कार जीता मिला. 2012 के ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता. वो विश्व की नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय महिला शटलर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर की गईं साइना के पति ने BAI पर लगाए गंभीर आरोप!

दूसरी ओर, पारुपल्ली ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था. वो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर थे, उन्होंने ये उपलब्धि 2012 लंदन ओलंपिक में हासिल की थी.

वीडियो: साइना की बायोपिक के पोस्टर में सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या गलती निकाल दी?

Advertisement