The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shoaib akhtar 2.0 Oman Pacer Mohammad Imran looks exactly like him

डुप्लीकेट शोएब अख्तर! वैसा ही बॉलिंग रनअप, एक्शन, वीडियो देख लोग कंफ्यूज हो गए!

लोग बोले- ‘’जब शोएब अख्तर को रखने के लिए आपका बजट कम हो.''

Advertisement
Shoaib akhtar, Oman, Mohammad imran
शोएब अख्तर ने की मैदान पर वापसी (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
7 सितंबर 2023 (Updated: 7 सितंबर 2023, 01:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

40 गज का रन अप, लहराते हुए बाल और आग उगलती गेंदें...ऐसा बॉलर जिसे रन अप लेते देख अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों का पसीना निकल जाता था. आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. अगर कोई कंफ्यूजन है तो वो क्लियर कर दें कि बात शोएब अख्तर (Shoaib akhtar) की ही हो रही है. क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज बॉलर को रिटायर हुए 12 साल से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन आज भी जब फास्ट बॉलिंग की बात होती है, तो रावलपिंडी एक्सप्रेस का नाम सामने आ जाता है. ठीक उसी तरह जैसे फील्डिंग का जिक्र आते ही सबको जोंटी रोड्स याद आते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि हम दिग्गज पाकिस्तानी बॉलर के बारे में क्यों बात कर रहे हैं. आज तो उनका बर्थडे भी नहीं है. तो फिर अचानक उनकी बात क्यों? दरअसल शोएब अख्तर जैसा ही एक बॉलर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है. वैसी ही कद काठी, वैसी ही दौड़, वैसा ही एक्शन.   

इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद इमरान. ओमान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. इनके रन अप से लेकर उनका बॉलिंग स्टाइल काफी हद तक शोएब अख्तर से मिलता-जुलता है. उससे भी मजे कि बात ये है कि उनका चेहरा और हेयरस्टाइल भी कुछ हद तक शोएब अख्तर की तरह ही है. अगर भरोसा नहीं हो रहा तो पहले आप ये वीडियो देखिए.

ये भी पढ़ें : अब सबको मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट? BCCI के इस ऐलान से दिन बन जाएगा!

अब ओमान के इस बॉलर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं, ये भी जान लीजिए,
एक यूजर ने लिखा,

''वाह! मजा आ गया देख के.. पुराने दिन याद आ गए.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’एक पल के लिए मुझे सच में लगा कि शोएब भाई ने एंटी-एजिंग सीरम का इस्तेमाल किया है, जैसा अफरीदी करते हैं.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’डिस्क्रिप्शन पढ़ने से पहले मुझे लगा कि शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे हैं.''

एक अन्य यूजर ने मजेदार ट्वीट कर लिखा,

‘’जब असली शोएब अख्तर को काम पर रखने के लिए आपका बजट कम हो.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’जब आप मीशो से शोएब अख्तर ऑर्डर करते हैं.''

बताते चलें कि 26 साल के इमरान ओमान की D20 लीग में खेलते हैं. वो अजाइबा इलेवन की टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement