The Lallantop
Advertisement

KL Rahul से हैंडशेक इतना महंगा पड़ेगा, संजीव गोयनका ने तो कभी न सोचा होगा!

KL Rahul ने 53 रन की पारी खेली, जिसमें चौके-छक्के ऐसे लगाए जैसे गोयनका को मैदान से जवाब दे रहे हों!

Advertisement
Sanjiv Goenka congratulates KL Rahul ex-captain gracefully ignores smiling LSG owner in IPL 2025 viral video
राहुल ने इस पारी में IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, वो भी विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए. (फोटो- X)
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 01:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 का 40वां मैच था, और सीन ऐसा कि मानो कोई बॉलीवुड मूवी चल रही हो! दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धमाकेदार फिफ्टी ठोक दी. टीम को मैच भी जिताया. लेकिन असली ड्रामा तो मैच के बाद हुआ. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल को बधाई देने की कोशिश की. लेकिन राहुल ने उन्हें ऐसा इग्नोर किया कि सोशल मीडिया पर गोयनका के एक्सप्रेशन पर जमकर मीम्स बनने लगे.

ताजा कहानी से पहले थोड़ा पीछे ले चलते हैं. राहुल LSG के कप्तान थे, लेकिन IPL 2024 में SRH के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद गोयनका ने उन्हें सबके सामने डांटा था. वो वीडियो वायरल हुआ था, और फैंस ने गोयनका को खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद बात आई IPL मेगा ऑक्शन की. LSG ने राहुल को रिटेन नहीं किया, और वो 14 करोड़ में DC में चले गए. अब लखनऊ में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ राहुल का बल्ला बोला, तो फैंस बोले, "ये तो बदले की आग है!"

राहुल ने 53 रन की पारी खेली, जिसमें चौके-छक्के ऐसे लगाए जैसे गोयनका को मैदान से जवाब दे रहे हों. DC ने LSG को 8 विकेट से हरा दिया. राहुल ने इस पारी में IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, वो भी विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए. लेकिन असली मजा तो तब आया, जब मैच के बाद गोयनका, जो स्टैंड्स में बैठे तालियां बजा रहे थे, राहुल से हाथ मिलाने आए. राहुल ने बस एक ठंडा सा हैंडशेक किया और मुड़कर चलते बने. गोयनका का स्माइलिंग चेहरा देखते ही देखते लटक गया!

मैच में क्या हुआ?

अब आते हैं उस मैच पर जिसमें ये पूरा कारनामा हुआ है. DC ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. LSG की शुरुआत अच्छी रही. 9.5 ओवर में LSG ने बिना विकेट गंवाए 87 रन बना लिए थे. मार्करम फिफ्टी जड़ चुके थे. तभी चमीरा ने मार्करम को फंसा लिया. इसके बाद मानो LSG के बैटर्स का आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. 14वें ओवर में मुकेश कुमार ने मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया. उन्होंने पहले समद और फिर सेट हो चुके मार्श को चलता कर दिया. उन्होंने यही काम अंतिम ओवर में भी किया. पहले आयुष और फिर पंत को आउट कर LSG को 159 पर रोक दिया. इसके बाद जवाब में DC ने अभ‍िषेक पोरेल (51) और केएल राहुल (57*) के दम पर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: IPL 2025: केएल राहुल की आंधी में उड़ी RCB, बनाए नाबाद 93 रन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement