इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में KL Rahul बतौर ओपनर खेल रहे हैं. राहुल बीतेसालो में टेस्ट टीम में अलग-अलग पोजीशन पर खेले हैं. अब उनके बल्लेबाजी ऑर्डर कोलेकर ही भारत के दो पूर्व बल्लेबाज लाइव मैच में एक दूसरे से भिड़ गए. एक ओर DeepDas Gupta राहुल को एक परमानेंट बल्लेबाजी नंबर देने की बात कर रहे थे. दूसरी ओरSanjay Manjrekar राहुल की कमियां गिनाने लगे. इंग्लैड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मेंराहुल जब बल्लेबाजी करने उतरे तो संजय मांजरेकर और दीप दास गुप्ता कॉमेंट्री कर रहेथे. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.