RCB के देवदत्त पडिक्कल ने तो गदर ही काट दिया
पडिक्कल और डिविलियर्स ने साथ बनाया रिकॉर्ड.
Advertisement

RCBvSRH में Devdutt Padikkal और AB De Villiers ने बनाए व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स (पीटीआई फाइल फोटो)
बात इस IPL की करें तो पडिक्कल ने अब तक 13 मैचों की 13 पारियों में 422 रन बनाए हैं. 13 पारियों में चार अर्धशतक लगाने वाले पडिक्कल का IPL स्ट्राइक रेट 127.10 का है. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वह पांचवे नंबर पर हैं.Devdutt Padikkal completes 1000 runs in T20s.
Currently he is the only batsman with 1000+ runs at ave 40+ and SR 150+ in T20s. #RCBvSRH #IPL2020 — Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 31, 2020
# रिकॉर्ड-ए-एबीडी
इसी मैच में अपनी 24 रन की पारी के दौरान एबी डी विलियर्स ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डी विलियर्स अब T20 में 9000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.उनसे पहले विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, ब्रेंडन मैकलम, शोएब मलिक और कायरन पोलार्ड यह कारनामा कर चुके हैं. डी विलियर्स के लिए भी यह IPL अच्छा जा रहा है. इस साल 12 पारियों में उनके नाम 363 रन हैं. इस साल 45 से ज्यादा का ऐवरेज रखने वाले डी विलियर्स 163.51 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.Another milestone for AB de Villiers 🙌
He joins Aaron Finch, Virat Kohli, David Warner, Brendon McCullum, Shoaib Malik, Kieron Pollard and Chris Gayle at the top of the T20 run-scoring charts. pic.twitter.com/4Dljcc26DV — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 31, 2020