The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma Virat Kohli warned by India Team Management Member over domestic cricket

विराट कोहली और रोहित शर्मा का भला किसमें? टीम मैनेजमेंट के मेंबर ने कही सीधी बात

Border Gavaskar Trophy गंवाने के बाद इंडियन टीम के सीनियर प्लेयर्स Virat Kohli और Rohit Sharma फैन्स के निशाने पर हैं. अब दोनों प्लेयर्स को इंडियन टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने नसीहत दी है.

Advertisement
IND vs AUS, Virat Kohli, Test cricket
विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिली वॉर्निंग (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
8 जनवरी 2025 (Updated: 8 जनवरी 2025, 05:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar trophy) गंवाने के बाद इंडियन टीम के सीनियर प्लेयर्स सबके निशाने पर हैं. खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). दोनों ही प्लेयर्स ने इस सीरीज के दौरान फैन्स को काफी निराश किया. ना तो विराट और ना ही रोहित कुछ खास कमाल दिखा सके. सीरीज के दौरान दोनों ही प्लेयर्स के रिटायरमेंट को लेकर भी बातें हो रही थीं. जबकि एक्सपर्ट उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दे रहे हैं. अब इंडियन टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक सदस्य ने भी दोनों प्लेयर्स को नसीहत दी है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक नाम न बताने की शर्त पर टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने कहा,

“गेम टाइम के बिना उनका खेल स्थिर हो जाएगा. रेड बॉल (टेस्ट क्रिकेट) से सफेद बॉल (लिमिटेड ओवर फॉर्मेट) में स्विच करना आसान है, लेकिन जब वाइट बॉल से रेड बॉल में स्विच करना होता है, तो यह चुनौतीपूर्ण होता है. जब आप लगातार रणजी खेलेंगे तो आप लय में होंगे. घरेलू क्रिकेट खेलने से सभी खामियां दूर नहीं हो सकतीं, लेकिन इससे टेस्ट खिलाड़ियों को सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए जो जरूरी लय हासिल करनी होती है, उसमें मदद जरूर मिल सकती है.”

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया वालों ने गावस्कर के साथ बुरा किया, छलका दर्द, बोले- 'भारतीय हूं, सिर्फ इसलिए... '

इससे पहले कई दिग्गजों ने भी सीनियर प्लेयर्स को रणजी ट्रॉफी में अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने की सलाह दी थी. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था,

“23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का अगला दौर शुरू हो रहा है. देखना चाहता हूं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी इसमें खेलते हैं. घरेलू क्रिकेट में खेलने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए. यदि खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलते, तो चयन समिति को सख्त फैसले लेने चाहिए. अगर आप उन मैचों में नहीं खेलते हैं, तो मैं कहता हूं कि गौतम गंभीर को कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे. हमें कमिटमेंट की आवश्यकता है.”

बात कोहली और रोहित की करें तो दोनों प्लेयर्स लंबे समय से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलते दिखे हैं. विराट ने साल 2012 जबकि रोहित ने साल 2016 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले फिर से शुरू हो रहे हैं. अब देखना होगा इसमें कितने सीनियर प्लेयर्स नजर आते हैं.

वीडियो: विराट ने ऑस्ट्रेलियन फैन्स को दिलाई 'सैंडपेपर' की याद, भयंकर ट्रोल कर दिया!

Advertisement