The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा के शतक में आमिर ख़ान कहां से आ गए?

रोहित ने 10वां टेस्ट शतक जड़ा है.

Advertisement
Rohit Sharma century vs Australia in 1st Test Twitter reactions
रोहित शर्मा और आमिर ख़ान (PTI)
10 फ़रवरी 2023 (Updated: 10 फ़रवरी 2023, 18:44 IST)
Updated: 10 फ़रवरी 2023 18:44 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अच्छी पोजीशन में आ गई है. ऑस्ट्रेलिया को 177 पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की बैटिंग का ज़िम्मा खुद रोहित शर्मा ने संभाला. रोहित ने पहले दिन पचासा जड़ा और दूसरे दिन उसे शतक में बदल दिया.

दूसरे छोर पर जहां विकेट्स गिरते रहे, रोहित जमे रहे. पहले दिन रोहित ने ताबड़तोड़ रन्स बनाए. दूसरे दिन उन्होंने बोलर्स को इज़्ज़त दी और धीमी गति से रन्स बनाए. 171 बॉल्स में शतक पूरा करने के बाद सोशल मीडिया पर रोहित की खूब तारीफ हुई.

आकाश चोपड़ा से शुरू करेंगे. आकाश ने लिखा,

‘मुझे सच में लगता है कि हमने बतौर टेस्ट ओपनर रोहित शर्मा की उतनी तारीफ नहीं की है, जितनी की जानी चाहिए. उसके आसपास भी नहीं. ऐसा क्यों?’

एक यूज़र ने लिखा,

'BCCI कहती है - हमे युवा प्लेयर्स को एक चांस देना चाहिए.

इसी बीच रोहित - होल्ड माई बीयर (रुकना ज़रा...)'

एक और यूज़र ने रोहित की पैट कमिंस को छक्का जड़ते हुए फोटो शेयर की और लिखा,

‘दुनिया के नंबर 1 बॉलर के खिलाफ रोहित शर्मा. एक बार वो अपने ज़ोन में पहुंच जाए, फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता.’

एक और यूज़र ने रोहित और आमिर ख़ान की तुलना कर दी. लगान फिल्म से आमिर की फोटो शेयर करते हुए इस यूज़र ने लिखा,

'समानता.'

एक और यूज़र ने लिखा,

‘क्या ये रोहित शर्मा का सबसे शानदार टेस्ट शतक है? अगर नहीं भी है तो हो सकता है, अगर इंडिया ये मैच और सीरीज़ जीतती है तो. ऐसी पिच जहां बल्लेबाज़ पचासा भी नहीं जड़ पा रहे, वहां रोहित ने बेहतरीन सेंचुरी लगाई है. शानदार बैटिंग.’

एक और यूज़र ने ऑस्ट्रेलिया के मज़े ले लिए. उन्होंने लिखा,

‘पिच को लेकर रोते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम और एक हमारा रोहित शर्मा!’

एक और फैन लिखते हैं,

‘नागपुर में अब तक वन मैन शो रहा है. कैप्टन, बेहतरीन खेल! मैच को ऑस्ट्रेलिया से जितना दूर ले जा सकते हैं, लेते जाइए.’

एक कोहली फैन ने रोहित और विराट का हैशटैग लगाते हुए ट्वीट किया,

‘हम कितने लकी हैं कि हमने दो महान प्लेयर्स के एरा को एक साथ देखा है.’

बताते चले, रोहित ने जैसे ही टॉड मर्फ़ी को चौका जड़ा और शतक पूरा किया, वो एक अनोखे ग्रुप का हिस्सा बन गए. रोहित पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बतौर कैप्टन हर फॉर्मेट में शतक लगाया है. विराट कोहली और एमएस धोनी ने कैप्टेंसी करते हुए T20I क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा था.

वीडियो: Ind vs Aus 1st टेस्ट के पहले दिन के बाद रवि जडेजा ने क्या कहा?

thumbnail

Advertisement

Advertisement