The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma said before India vs Pakistan Asia Cup Match i will change my batting style for the team

मुझे अपने गेम में... रोहित ने ये सच में कर दिया तो होगी Daddy Hundreds की बारिश!

रोहित फ़ैन्स तो यही चाहते हैं.

Advertisement
Rohit Sharma, INDvsPAK, Asia Cup 2023
रोहित अब रिस्की शॉट्स संभलकर खेलेंगे (PTI फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 10:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित की फ़ॉर्म पर हाल के दिनों में खूब चर्चा हुई है. और इससे रोहित भी वाक़िफ हैं. तभी तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ Asia Cup 2023 मैच से पहले इस पर बात की. रोहित ने स्वीकार किया कि बीते कुछ सालों में उन्होंने काफ़ी रिस्की बैटिंग की है. उन्होंने ये भी कहा कि एशिया कप के दौरान उन्हें अपने गेम में सही बैलेंस लाने की जरूरत है.

IND vs PAK के बड़े मुकाबले से पहले रोहित ने स्वीकारा कि हाल में वह वनडे में बड़े स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वह रिस्की क्रिकेट खेल रहे हैं. वनडे में तीन डबल सेंचुरी मारे वाले इकलौते बल्लेबाज रोहित साल 2021 से अब तक इस फ़ॉर्मेट में बस एक सेंचुरी मार पाए हैं. यह सेंचुरी इसी साल जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ आई थी.

रोहित ने इस पर कहा,

'मैंने बहुत सारी क्रिकेट खेली है इसलिए इस अनुभव का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है. टीम को जो भी जरूरत होगी, मैं करूंगा. बीते दो सालों में मैंने अलग तरीके की क्रिकेट खेली है. बैटिंग के वक्त में खूब रिस्क लेता था. रिस्क लेने के मामले में, मुझे अपने गेम में सही बैलेंस लाने की जरूरत है.'

रोहित ने भरोसा दिलाया कि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल कर टीम को मजबूत पोजिशन में ले जाएंगे. वह बोले,

'एक टॉप-ऑर्डर बैटर के रूप में मेरा रोल टीम के लिए महत्वपूर्ण है. टीम के लिए देर तक बैटिंग करना और टीम को अच्छी पोजिशन में ले जाना. हमारा आइडिया ये है कि मेरे अनुभव का इस्तेमाल कर टीम को अच्छी पोजिशन में रखा जाए. मैं पक्का करूंगा कि अच्छी रिदम में होने के बाद विकेट ना थ्रो करूं.

मैंने बीते दो सालों में इस बारे में नहीं सोचा लेकिन अब मैं अपने गेम में ये बैलेंस लाने की कोशिश करूंगा. मैंने बीते डेढ़ साल में इस बारे में नहीं सोचा, मैं हाई रिस्क क्रिकेट खेल रहा था, एशिया कप में मैं अपने गेम में सही बैलेंस लाने की कोशिश करूंगा.'

बता दें कि रोहित ने 2021 से अब तक कुल 20 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचेज़ की 20 पारियों में वह तीन बार नाबाद लौटे हैं. रोहित ने इन पारियों में 42 से ज्यादा की ऐवरेज और 105 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 722 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और पांच अर्ध-शतक शामिल हैं.

शुरू में रोहित अलग तरीके से खेलते थे. रोहित शुरुआत में वक्त लेने के बाद कूटना शुरू करते थे. और उनका ये स्टाइल काफ़ी सफ़ल भी रहा था. रोहित वनडे में लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर रहे हैं. उन्होंने इसी तरीके से अपने क्रिकेट करियर को सफल बनाया है. लेकिन जैसा कि रोहित ने खुद कहा, उन्होंने हाल में अपना तरीका बदला था. और इसी के चलते उनका स्ट्राइक रेट तो बढ़ गया, लेकिन उनके बल्ले से Daddy Hundred देखने के आदी फ़ैन्स निराश हो गए.

वीडियो: रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब अच्छे से समझा गए!

Advertisement