रोहित-कोहली को सलाह, गावस्कर की इज्जत करो!
Karsan Ghavri के मुताबिक, Virat Kohli और Rohit Sharma जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी दिग्गज Sunil Gavaskar से सलाह लेनी चाहिए. उनका मानना है कि इन खिलाड़ियों को गावस्कर की इज्जत करनी चाहिए.

भारत के दिग्गज खिलाड़ी खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कॉमेंट्री करते हुए अपनी बात खुलकर रखते हैं. चाहे किसी भी खिलाड़ी के बारे में बात करनी हो. इस कारण कई बार खिलाड़ी उनसे नाराज भी हुए हैं. हालांकि गावस्कर का अंदाज नहीं बदला. पूर्व भारतीय पेसर करसन घावरी (Karsan Ghavri) का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को गावस्कर और उनकी बात की इज्जत करनी चाहिए.
सुनील गावस्कर से सलाह नहीं लेते खिलाड़ीकरसन घावरी ने विक्की लालवानी के साथ पॉडकास्ट में गावस्कर की तारीफ की. घावरी के मुताबिक, लालवानी की सलाह बहुत अहमियत रखती है. उन्होंने कहा,
हर भारतीय को लेनी चाहिए सलाहसुनील गावस्कर पिछले 25 सालों से कॉमेंट्री कर रहे हैं. उनके कॉमेंट्स किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कीमती होती हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे अपने खिलाड़ी उनसे सलाह लेने नहीं जाते. यहां तक कि बाहर के खिलाड़ी भी उनसे सलाह लेते हैं.
घावरी के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी गावस्कर से सलाह लेना पसंद नहीं करते है. उन्होंने कहा,
हर भारतीय बल्लेबाज को उनसे सलाह लेनी चाहिए. चाहे वो शुभमन गिल ही क्यों न हो. मुझे नहीं पता कि गिल उनके पास गए हैं या नहीं, लेकिन अगर नहीं गए हैं, तो उन्हें जरूर जाना चाहिए. कहीं न कहीं, मीडिया में यह जरूर आया होता कि सुनील गावस्कर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल को कुछ सलाह दी है, लेकिन हमें ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- 100 मी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट लाइल्स नहीं पचा सके हार, थॉम्पसन को कहा- ‘तुम्हारे ही घर पर हराऊंगा’
विराट और रोहित करें गावस्कर की इज्जतघावरी ने कहा कि रोहित और कोहली को गावस्कर का सम्मान करना चाहिए. IPL के दौरान गावस्कर के कॉमेंट्स से विराट कोहली काफी नाराज हुए थे. घावरी को लगता है कि ये गलत है. उन्होंने कहा,
यह बकवास है. आप रोहित शर्मा हों या विराट कोहली. उन्हें उस महान व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि अगर वह आपको कुछ बताते हैं या किसी चीज पर सलाह देते हैं, तो यह उनके अपने भले के लिए है. रवि शास्त्री खुले दिल के इंसान हैं. जब किसी की आलोचना करने की बात आती है, तो वह करते हैं, लेकिन सुनील इसे बहुत अलग तरीके से करते हैं. वह अलग तरीके से बात करने के लिए जाने जाते हैं.
घावरी ने अब तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 913 रन और 109 विकेट हैं. उन्होंने 1975 से 1981 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया.
वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?