The Lallantop
Advertisement

US Open 2023 में रोहन बोपन्ना मेंस डबल्स फाइनल में पहुंचे, ये इतिहास भी रचा दिया

US Open 2023 के मेंस डबल्स सेमीफाइनल्स में Rohan Bopanna ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ फ्रांस के निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट के खिलाफ खेले. बोपन्ना और एबडेन ने फ्रांस की इस पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जोड़ी को 7-6 से हराया.

Advertisement
Rohan Bopanna enters US Open 2023 men's doubles final with Australia's player Matther Ebden.
रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ US Open 2023 के मेंस डबल्स फाइनल में पहुंचे. (फोटो क्रेडिट - ऑल इंडिया रेडियो)
pic
प्रज्ञा
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 12:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) यूएस ओपन 2023 (US Open 2023) के मेंस डबल्स फाइनल (Men's Doubles Final) में पहुंच गए हैं. इसी के साथ वे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी (Oldest Player to reach Grand Slam) बन गए हैं.

बोपन्ना ने कनाडा के डैनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा. डैनियल ने 2016 में 43 साल और 4 महीने की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल खेला था. वहीं, रोहन बोपन्ना 43 साल 6 महीने के हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू एबडेन (Matthew Ebden) के साथ 7 सितंबर को हुए सेमीफाइनल्स में फ्रांस के निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट को हराकर फाइनल्स में जगह बनाई. इस भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने न्यूयॉर्क के लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में ये मैच 7-6 से जीता. माहुत और हर्बर्ट पांच बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं.

2 बार के US Open विजेताओं के खिलाफ फाइनल

बोपन्ना और एबडेन फाइनल में अमेरिका के राजीव राम और ग्रेट ब्रिटेन के जो सैलिसबरी के खिलाफ खेलेंगे. ये मैच न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में होगा. राम और सैलिसबरी दो बार यूएस ओपन मेंस डबल्स जीत चुके हैं.

बोपन्ना और एबडेन इस साल फरवरी में कतर ओपन और मार्च में इंडियन वेल्स के चैंपियन रह चुके हैं. वे इसके बाद जुलाई में विंबलडन चैंपियनशिप का फाइनल भी खेल चुके हैं.

वहीं, ये दूसरी बार है जब बोपन्ना ग्रैंड स्लेम के मेंस डबल्स फाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले वे 2010 में पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ अपने पहले मेजर फाइनल में खेले थे. इसे ब्रायन ब्रदर्स ने जीता था. मैच के बाद उन्होंने कहा,

"हमने पहले सेट में डबल ब्रेक से नीचे जाने से बचने के लिए ब्रेक पॉइंट सेव किया और मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी. ये बेहद ज़रूरी था. दर्शकों ने भी हमें बहुत समर्थन दिया. मैं 13 साल बाद एक बार फिर फाइनल खेलने जा रहा हूं, इसलिए मैं बहुत खुश हूं."  

रोहन बोपन्ना 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स जीत चुके हैं. हालांकि, मेंस डबल्स में अभी तक उन्होंने कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है. 

ये भी पढ़ें- 

फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचे 42 साल के रोहन बोपन्ना! 

टेनिस की 'नई दुनिया' का पहला सुपरस्टार, सिर्फ 26 की उम्र में हुआ रिटायर और फिर लगे अजब आरोप!

सेरेना विलियम्स ने किया बड़ा ऐलान, अब टेनिस को कहेंगी 'अलविदा'!

वीडियो: टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को मेडल मिस करने पर सानिया मिर्ज़ा क्यों हुईं गुस्सा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement