The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rockstar Jadeja, you've made him proud, Rajasthan Royals tweets in Shane Warne's memory after Ravindra Jadeja hits 2nd Test century in Mohali

रविन्द्र जडेजा को शेन वॉर्न 'रॉकस्टार' क्यों बुलाते थे?

जडेजा ने शतक जड़कर वॉर्न को परफेक्ट ट्रिब्यूट दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
रविन्द्र जडेजा और शेन वॉर्न ( फोटो क्रेडिट : Twitter/ ESPN)
pic
अविनाश आर्यन
5 मार्च 2022 (Updated: 5 मार्च 2022, 10:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट में इतिहास रच दिया. जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा. भारत के इस ऑलराउंडर ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से शतक पूरा किया. जडेजा के शानदार शतक पर राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा,
'160 गेंदों में 100 रन. रॉकस्टार जडेजा आपने उन्हें गौरवान्वित किया.'
राजस्थान रॉयल्स के इस ट्वीट के बाद 'रॉकस्टार' ट्रेंड करने लगा. दरअसल वो शेन वॉर्न ही थे, जिन्होंने जडेजा को 'रॉकस्टार' नाम दिया था. बात साल 2008 की है. IPL का पहला सीजन था. रविन्द्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. उस टीम के कप्तान द ग्रेट शेन वॉर्न थे. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने जडेजा की काबिलियत को पहचाना और उन्हें रॉकस्टार का तमगा दिया. वॉर्न जानते थे कि जडेजा भविष्य के सुपरस्टार हैं. शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने IPL का पहला खिताब अपने नाम किया. रविन्द्र जडेजा राजस्थान के लिए दो सीजन खेले. बाद में जब साल 2017 में जडेजा से पूछा गया कि शेन वॉर्न ने उनका नाम रॉकस्टार क्यों रखा था, तो जडेजा ने कहा,
'तब मैं नहीं जानता था कि रॉकस्टार का मतलब क्या होता है. जब मैं शेन वॉर्न से पहली बार मिला, तो मैं नहीं जानता था कि वो टेस्ट क्रिकेट के इतने महान गेंदबाज हैं. वो मुझे रॉकस्टार बुलाते थे. मैं ये सोचता था कि मैं तो बढ़िया गाना गाता भी नहीं हूं. न ही ऐसा कोई काम किया है, जिसकी वजह से लोग मुझे रॉकस्टार बुलाए. मैंने अपने एक दोस्त से पूछा कि वॉर्नी मुझे रॉकस्टार क्यों बुलाते हैं, तो उसने कहा कि शायद तुम अपने चेहरे पर ज्यादा मात्रा में जिंक लगाते हो. मैं लगातार अपने गेम को इम्प्रूव करने पर ध्यान देता रहा. चाहे वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी.'
बता दें कि शुक्रवार, 4 मार्च को शेन वॉर्न का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. दिग्गज स्पिनर के आकस्मिक निधन पर जडेजा ने उन्हें परफेक्ट ट्रिब्यूट दिया. श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के भी शामिल थे. ये जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. भारत ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 574 रन पर पारी की घोषणा की. जडेजा के अलावा भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 96 रन की पारी खेली. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली.

Advertisement