T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं बनेगी ऋषभ पंत की जगह?
दिनेश कार्तिक काटेंगे ऋषभ पंत का पत्ता.

ऋषभ पंत. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज़ में इनके बल्ले से रन नहीं आ रहे है. दिल्ली के कोटला स्टेडियम में 16 गेंदों मे 29 रन की पारी खेलने के बाद, पंत ने अगली पारियों में सिर्फ पांच, छह और 17 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम ज़ाफर को लगता है कि पंत के लिए T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होने वाला है.
क्रिकइंफो से बात करते हुए वसीम ज़ाफर ने कहा,
‘मुझे लगता है अगर आप अगली T20 टीम सेलेक्ट करेंगे. तो दिनेश कार्तिक बिना शक के प्लेइंग इलेवन में होंगे. केएल राहुल जब फिट होंगे तो वापसी करेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव, मुझे लगता ये तीन चार प्लेयर टीम में होंगे. इसलिए मुझे लगता है ऋषभ पंत का उस प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा.’
दिनेश कार्तिक और पंत के बारे में अपनी बात रखते हुए ज़ाफर ने कहा,
#कैसी फॉर्म में है कार्तिक?‘मुझे लगता है अभी इस मोमेंट पर दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से आगे चले गए. मैं फ्यूचर के बारे में नहीं कह सकता लेकिन अभी इस मोमेंट पर आप किसी भी समय ऋषभ पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को चुनोगे.’
आपको बताएं दिनेश कार्तिक, IPL 2022 के समय से ही शानदार फॉर्म में है. 16 मैच में उन्होंने 55 की एवरेज और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में भी इसी फॉर्म को कायम रखा.
दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में उनको सिर्फ दो गेंद खेलने का मौका मिला. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 30, तीसरे मैच में आठ गेंदों में छह और चौथे मुकाबले में 27 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. इस पारी में कार्तिक का स्ट्राइक रेट 200 के पार का था.
इस सीरीज़ में कार्तिक के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी वापसी की है. गेंद को छोड़ दिया जाए तो हार्दिक ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उन्होंने 12 गेंदों में 31, दूसरे मैच में 12 गेंदों में नौ, तीसरे मैच में 21 गेंदों में 31 और चौथे मैच में 31 गेंदों में 46 रन बनाए.
भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज़ इस समय 2-2 की बराबरी पर है. दोनों टीम्स के बीच सीरीज़ का आखिरी और डिसाइडर मुकाबला रविवार 19 जून को बैंगलुरु में खेला जाएगा.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतर रहे थे तो रहाणे ने क्या कहा?