The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant new birthday announced by himself, here is the reason

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर 2023 का डेट ऑफ बर्थ लिख दिया, और ये सही भी है!

पंत नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच गए हैं और वहां ट्रेन कर रहे हैं.

Advertisement
Rishabh Pant announces new birthday on 5th January 2023, reason revealed
ऋषभ पंत ने बताया अपना नया बर्थडे (साभार - पंत इंस्टाग्राम)
pic
पुनीत त्रिपाठी
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 की शुरुआत से ही ऋषभ पंत को मिस करती रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी यही हाल रहा. इसी बीच पंत ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देख फ़ैन्स का दिल भर आएगा. पंत ने अपने ‘नए जन्मदिन' की तारीख बताई है. ऐसा माना जा रहा है कि इसका कनेक्शन पंत के एक्सीडेंट से है.

पंत ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है,

दूसरा डेट ऑफ बर्थ - 05.01.2023.

फ़ैन्स का मानना है कि पंत दूसरी जिंदगी की शुरुआत की बात कर रहे हैं. 30 दिसंबर को पंत एक भीषण कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वो दिल्ली से रुड़की जा रहे थे और कार खुद चला रहे थे. उन्हें पहले उत्तराखंड के देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसके बाद मुंबई ले जाया गया था. पंत का असली जन्मदिन 4 अक्टूबर 1997 है.

पंत चलने फिरने लगे हैं और हालिया जानकारी के मुताबिक वो नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच गए हैं. यहां वो पहले अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और फिर क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं. पंत के रिकवर होने की तेज़ी देख BCCI और NCA, दोनों के मेडिकल स्टाफ हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI चाहती है कि पंत वनडे वर्ल्ड कप खेल सके और इसके लिए तैयारी कर रही है. पंत ने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है. इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पंत अभी फ़िज़ियो एस. रजनीकांत के मार्गदर्शन में अपनी मूवमेंट पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब के साथ-साथ ऐक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं.

‘पंत X-factor हैं’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ़ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर पंत वनडे वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो वास्तविक तौर पर भारत ये टूर्नामेंट जीत सकता है. श्रीकांत ने कहा,

“पंत की अनुपस्थिति में टीम में एक गैप आ गया है. हम पंत को लेकर फिलहाल वास्तविक स्थिति नहीं जानते. अगर वह विश्व कप में खेलता, तो मैं साफ तौर पर कहता कि भारत वास्तविक रूप से दावेदार है. लेकिन पंत की फिटनेस फिलहाल तो सवालों के घेरे में है. पंत विश्व कप में खेलेंगे या नहीं. मुझे ही नहीं, बड़ी संख्या में उनके खेलने को लेकर संदेह है, लेकिन इसमें दो राय नहीं कि पंत फैक्टर टीम इंडिया के लिए बहुत अहम साबित होता”

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ गया है.  27 जून को मुंबई में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया गया. वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है. ये मुकाबला 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीम्स ने आखिरी बार साल 2016 में कोई मैच खेला था. वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल आप यहां जान पढ़ सकते हैं.

वीडियो: ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे, ग्राउंड पर कब नज़र आएंगे, BCCI से बड़ा अपडेट आया है

Advertisement