The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant has joined the team on Day 2 sachin tendulkar and other hails ind vs eng

चोटिल ऋषभ पंत मैदान में उतरे तो सचिन तक कायल हो गए, बोले- 'ये पारी सिर्फ रन नहीं...'

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में Rishabh Pant ने एक बार फिर अपनी फाइटिंग स्पिरिट का जबरदस्त परिचय दिया. मैच के पहले दिन ही बुरी तरह चोटिल होने के बावजूद पंत बैटिंग करने उतरे.

Advertisement
Rishabh Pant, IND vs ENG, Test Cricket
चोट के बाद भी पंत बैटिंग करने मैदान पर उतरे (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
24 जुलाई 2025 (Updated: 24 जुलाई 2025, 11:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). बेहतरीन क्रिकेटर और गजब के फाइटर. इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) मैनचेस्टर टेस्ट में पंत ने एक बार फिर अपनी फाइटिंग स्पिरिट का जबरदस्त परिचय दिया. मैच के पहले दिन ही बुरी तरह चोटिल होने के बावजूद पंत बैटिंग करने उतरे. वो भी तब जब 24 जुलाई की सुबह ये खबर आ चुकी थी कि पंत पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

लेकिन पंत मानने वाले कहां थे. जो खिलाड़ी पहले दिन ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, उसे मैदान पर बैटिंग के लिए आते देख पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. फैन्स से लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने पंत की इस फाइटिंग स्पिरिट की खूब तारीफ की.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने X पोस्ट में लिखा,

दर्द से लड़ना और उसे पार कर जाना ही असली जज़्बा होता है. पंत ने मैदान पर वही जज़्बा दिखाया. चोट के बावजूद वापस लौटे, टीम के लिए खेले और शानदार फिफ्टी लगाई. ये पारी सिर्फ़ रन नहीं, हिम्मत और हौसले की मिसाल है. देश के लिए खेलने का जुनून और जिद इसमें साफ़ नज़र आई. एक साहसिक प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. शानदार Rishabh!

इरफान पठान ने कहा,

Rishabh Pant, you fighter. तुझे सलाम.
 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर? इस बार इंजरी ने डरा दिया

युसुफ पठान ने कहा,

जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिर लेवल कोई भी हो, तो ऐसा ही जज़्बा और हिम्मत दिखानी पड़ती है. चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे Rishabh Pant को सलाम. हैट्स ऑफ, चैंपियन.

पंत को कैसे लगी चोट?

दरअसल, मैच के पहले दिन 68वें ओवर में इंग्लिश पेसर क्र‍िस वोक्स की चौथी बॉल पर रिवर्स स्वीप करते वक्त गेंद उनके बैट का एज लेकर सीधे उनके जूते पर लगी, जहां कोई प्रोटेक्शन नहीं होता. नतीजा ये हुआ कि पंत इसके बाद खड़े भी नहीं हो सके. उन्होंने चलने की भी कोशिश की, लेकिन वो चल नहीं पा रहे थे. टीम इंडिया के फिजियो को तुरंत मैदान में आना पड़ा. जब पंत ने अपना जूता हटाया, तो उनकी चोट काफी गंभीर नज़र आई. उनके दाएं पैर पर गोल्फ बॉल के आकार की सूजन साफ दिख रही थी. इसके बाद उन्होंने पवेलियन लौटने की कोशिश की, लेकिन ये मुमकिन नहीं हो सका. बाद में उन्हें गोल्फ कार्ट में ले जाया गया. रिटायर्ड हर्ट होने से पहले पंत ने 48 बॉल पर 37 रन बना लिए थे. दूसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 17 रन और जोड़े. वो 54 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हुए.

सिक्स का रिकॉर्ड

हालांकि इस दौरान पंत ने एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में पंत ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दोनों के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 90 सिक्स हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे, एमएस धोनी चौथे और रविंद्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं.

बात मैच की करें तो पंत की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए. साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 58 और शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों की पारी खेली. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं.

वीडियो: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को दिग्गज क्रिकेटर ने क्या चेतावनी दे दी?

Advertisement