Mudrex के Co-founder Edul Patel के साथ इस बातचीत को जरूर देखें. इसमें क्रिप्टोइनवेस्टमेंट की दुनिया को आसान भाषा में समझाया गया है. Edul बताते हैं कि क्रिप्टोमें निवेश कैसे शुरू करें, इसमें क्या खतरे हो सकते हैं और पैसे लगाने से पहले किनबातों का ध्यान रखना चाहिए. वो ये भी समझाते हैं कि क्रिप्टो से सिर्फ जल्दी अमीरबनने का सपना नहीं देखना चाहिए, बल्कि समझदारी से फैसला लेना जरूरी है.