ऋषभ पंत की गाड़ी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, सिर पर आई गंभीर चोट!
दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे ऋषभ पंत
.webp?width=210)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant). भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उत्तराखंड के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. इस दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के समय पंत कार में अकेले थे. घटना के बाद वो विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. हादसे के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आंख लग गई. जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई. ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ. पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक रहा होगा. एक्सीडेंट के बाद वहां के लोगों ने ऋषभ पंत को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.

घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ऋषभ पंत के ईलाज की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
#श्रीलंका के खिलाफ टीम में नहीं चुने गए पंत‘’भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ. राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं.''
बता दें कि पहले से ही अनफिट चल रहे पंत को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में रिपोर्ट करने कहा था. ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले बाहर हो गए थे. वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे और T20 सीरीज़ के लिए भी उन्हें टीम मे जगह नहीं दी गई थी. इसके पीछे की वजह उनके घुटने की चोट बताई जा रही थी. पंत ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने अपना दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे.
# पंत का क्रिकेट करियरपंत के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनके नाम 33 टेस्ट मुकाबले में 2271 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 43.67 का रहा है. वहीं 30 वनडे में उनके नाम 865 रन है. वनडे में उनका औसत 34.6 का रहा है. जबकि 66 T20 मुकाबले में उनके नाम 987 रन है. इस दौरान उनका औसत 22.43 का रहा है. जबकि उनके IPL करियर की बात करें तो 98 मैच में उनके नाम 2838 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 34.61 और स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा है.
वीडियो: आश्विन ने बताया क्यों ऋषभ पंत तौलिया लपेटकर लेट गए?