The Lallantop
Advertisement

पांच क्रिकेटर्स, जिन्होंने रोड एक्सिडेंट के बाद की शानदार वापसी!

अब पंत से भी ऐसी ही वापसी चाहता है देश.

Advertisement
5 cricketers involved in car accidents who made strong comebacks Rishabh Pant car accident
मोहम्मद शमी और मंसूर अली ख़ान पटौदी (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
30 दिसंबर 2022 (Updated: 30 दिसंबर 2022, 06:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज. ऋषभ उतराखंड के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. इस दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में पंत को कई चोटें आई हैं. उनकी कार डिवाइडर से टकराई. और फिर कार में आग लग गई.

पंत अपनी मर्सिडीज़ कार के जरिए दिल्ली से लौट रहे थे. रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के NH 58 पर उनकी कार का एक्सिडेंट हुआ. पंत को शुरू में रुड़की के एक लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया है. आगे का इलाज यहीं चल रहा है. और फ़ैन्स को यकीन है कि पंत जल्दी ही मैदान पर वापसी करेंगे.

ऐसे में हमने सोचा, कि क्यों ना आपको पांच ऐसे क्रिकेटर्स की कहानी सुनाई जाए जिन्होंने रोड एक्सीडेंट के बाद शानदार वापसी की.

# मंसूर अली ख़ान पटौदी

20 साल की उम्र में पटौदी एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इससे उनकी दाईं आंख खराब हो गई थी. हालांकि इससे उनके क्रिकेट करियर पर कोई असर नहीं पड़ा. पटौदी ने भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 2793 रन बनाए. उन्होंने लंबे समय तक इंडिया की कप्तानी भी की. मंसूर को उनकी हिम्मत और बहादुरी के लिए 'टाइगर पटौदी' नाम से भी जाना जाता है.

# कौशल लोकुराच्ची

25 अप्रैल 2003 को लेग स्पिनर कौशल ने श्रीलंका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. अगस्त 2003 में उनका कार एक्सीडेंट हुआ. इस एक्सीडेंट में लोकुराच्ची को कंधे में चोट आई. इस हादसे में एक औरत की मौत हो गई और एक बच्चे को गंभीर चोट आई थी. लोकुराच्ची को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने चार महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने वापसी की और श्रीलंका के लिए कई मैच खेले. लोकुराच्ची ने 2012 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मैच खेला.

# साईराज बहुतुले

महाराष्ट्र से आने वाले साईराज 17 साल की उम्र में मरीन ड्राइव के पास एक कार में सफर कर रहे थे. और इसी दौरान उनका एक्सिडेंट हो गया. साईराज के अलावा इस कार में उनके दो दोस्त भी थे. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोट आई थी. साईराज के पैर में भी रॉड डालनी पड़ी. इस एक्सिडेंट से रिकवर करने में उन्हें एक साल लगा. रिकवरी के बाद साईराज ने वापसी की दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया. साईराज ने इंडिया को भी रिप्रेसेंट किया. और उसके बाद वह लंबे समय तक IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के स्पिन कोच भी रहे.

# मोहम्मद शमी

मार्च 2018. इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी देहरादून से नई दिल्ली आ रहे थे. इसी यात्रा के दौरान वो एक हादसे की चपेट में आ गए. उन्हें सर पर चोट आई और उनकी दाहिने आंख के ऊपर टांके लगाने पड़े. उनकी गाड़ी का सामने और दाहिने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. इस हादसे के बाद शमी ने क्रिकेट में शानदार वापसी की. और इंडियन टेस्ट टीम के सबसे अहम बॉलर्स में से एक बने.

# सुनील गावस्कर

इस मामले के बारे में आपको शायद ना पता हो. गावस्कर तब तक रिटायर हो चुके थे, और एक सफल कॉमेंटेटर के रूप में काम कर रहे थे. घटना 2014 की है. गावस्कर एक गाड़ी में मैनचेस्टर से लंदन जा रहे थे. उनकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई. बाद में पता चला कि गावस्कर की गाड़ी के ड्राइवर को नींद आ गई थी और गावस्कर ने उसे जगाया था. ऐन मौके पर ड्राइवर ने गाड़ी घुमा दी, वर्ना घटना और भीषण हो सकती थी. गावस्कर को इस हादसे में हल्की चोट आई. बाद में उन्होंने वापसी की और अपना कॉमेंटरी करियर जारी रखा.

वीडियो: आश्विन ने बताया क्यों ऋषभ पंत तौलिया लपेटकर लेट गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement