The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ricky Ponting says Rishabh Pant will be star of T20 World Cup also hopes Dinesh Karthik is in Indian XI

पॉन्टिंग ने बताई पंत की सही बैटिंग पोज़ीशन, इस पुराने खिलाड़ी को इंडियन टीम में चाहते हैं!

रिकी पॉन्टिंग ने बताया वो दिनेश कार्तिक का इस्तेमाल कैसे करते.

Advertisement
Ricky Ponting
रिकी पॉन्टिंग (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
11 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि भारतीय कप्तान ऋषभ पंत T20 वर्ल्ड कप में बाकी टीम्स के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में पंत ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 29 रन बनाए. पंत ने कवर्स में कुछ कमाल के शाट्स लगाए और इंडिया को 211 रन्स तक पहुंचाया. इंडिया को इसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा. डेविड मिलर और रसे वान डर डुसें ने 131 रन की पार्टनरशिप बनाई और साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मैच जिता दिया.

ICC रिव्यू पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग पर अपनी राय रखी है. उन्होंने बताया कि पंत को कहां पर बैटिंग करनी चाहिए. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है उन्हें इंडियन टीम में फ्लोटर के हिसाब से रखा जाएगा. उन्हें पाच नंबर पर बैटिंग करने के लिए चुना गया है. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर इंडिया को अच्छी शुरुआत मिलती है और वो 12-13 ओवर में सिर्फ एक या दो विकेट खोते हैं तो पंत को नंबर तीन या चार पर भेजा जाए. ऋषभ कमाल के युवा हैं. दुनिया उनके कदमों तले है.’

इसके बाद पॉन्टिंग ने बताया क्यों पंत ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा,

‘T20 वर्ल्ड कप के दौरान वो बहुत खतरनाक होने वाले हैं. हम जैसी पिच तैयार कर रहें हैं. जिस पर पंत अच्छी बैटिंग करेंगे. हमारी पिच फ्लैट, बाउंसी और तेज़ होंगी. T20 वर्ल्ड कप के वो बड़े प्लेयर्स में से एक होंगे.’

पॉन्टिंग से ये भी पूछा गया कि वो दिनेश कार्तिक को किस तरह से यूज़ करेंगे. इस पर पॉन्टिंग ने कहा -

‘मैं उन्हें पांचवें या छठे नंबर पर बैटिंग के लिए रखूंगा. जिस तरह से उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैच फिनिश किया, ये दिखाता है कि वो अपने गेम को नए लेवल पर लेकर गए हैं. IPL की बात करें तो हर टीम चाहती है कि उनका कोई प्लेयर उन्हें तीन-चार मैच जीता दे. इतना होना बहुत माना जाता है. दिनेश का इम्पैक्ट RCB में किसी और प्लेयर से ज्यादा था. मुझे हैरत होगी अगर उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिलती है.’

पॉन्टिंग IPL में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं. बीते सीज़न दिल्ली कैपिटल्स टेबल पर पांचवीं पोजीशन पर रही. पिछले कई कमाल के सीज़न्स के बाद इस बार दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नही कर पाई. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टी 20 मैच में ऋषभ पंत के रन आउट वाला विवाद क्या है ?

Advertisement