The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया की जीत से गंभीर को लाइफलाइन मिली!

कोच Gautam Gambhir ने जब से टीम की कमान संभाली टेस्ट क्र‍िकेट में टीम इंडिया अच्छा नहीं कर रही थी. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट में मिली जीत उनके लिए वरदान साबित होगी.

Advertisement
Akash Deep, Shubman Gill, Gautam Gambhir, Birmingham Test
बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 336 रनों से दर्ज की जीत. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
7 जुलाई 2025 (Published: 08:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बर्मिंघम में टीम इंडिया ने सिर्फ रिकॉर्ड जीत दर्ज नहीं की. टीम ने लगातार हार के कारण कोच गौतम गंभीर पर बढ़ रहे दबाव को भी कम कर दिया. इंग्लैंड के ख‍िलाफ 336 रन की रिकॉर्ड जीत कोच गंभीर के लिए लाइफलाइन की तरह है. उन्होंने जब से टीम की कमान संभाली टेस्ट क्र‍िकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में ये टीम की पहली जीत भी थी.

गंभीर का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ था. इसके बाद टीम ने इस साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. लेकिन, टेस्ट क्र‍िकेट में अब तक का उनका रिकॉर्ड वो भूलना ही चाहेंगे. बांग्लादेश के ख‍िलाफ जीत के बाद टीम को पहले घर पर न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. फिर ऑस्ट्रेलिया में टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गई.  न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया की WTC फाइनल में जगह लगभग पक्की थी, लेकिन लगातार दो सीरीज में हार के कारण टीम WTC फाइनल में क्वालीफाई करने से भी चूक गई.

20 जून से इंग्लैंड के ख‍िलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के साथ ही नई WTC साइकिल शुरू हो गई. टीम की कमान भी नए कप्तान शुभमन गिल के हाथों में थी. हालांकि, हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कहानी जस-की-तस रही. मैच में 5 सेंचुरियन होने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने भले ही नए कप्तान पर कोई दबाव नहीं बनाया हो, लेकिन कोच गंभीर के लिए ये पचाना आसान नहीं रहा होगा. अब टीम को एजबेस्टन में खेलना था. यहां के रिकॉर्ड यही बता रहे थे कि 58 साल में टीम यहां कभी नहीं जीती. लेकिन, कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पारी और आकाश दीप की शानदार बॉलिंग के दम पर टीम ने इतिहास को बदल दिया.  

ये भी पढ़ें : मुश्किल में शुभमन गिल? पारी घोषित करते वक्त हुई बड़ी 'गलती'

सुरिंदर खन्ना ने क्या कहा?

पूर्व क्र‍िकेटर सुरिंदर खन्ना के अनुसार, एजबेस्टन में मिली जीत कोच गंभीर पर बढ़ रहे दबाव को जरूर कम करेगा. उन्होंने NDTV से बातचीत करते हुए कहा, 

गंभीर के कार्यकाल में हम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पहले टेस्ट में भी हार गए. ये उनके लिए लाइफलाइन की तरह है. शुभमन गिल और उनकी टीम को क्रेडिट. यहां से टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा. क्र‍िकेट अनिश्चितताओं का खेल है. अगर हम अपने पोटेंश‍ियल पर खेलेंगे तो रिजल्ट्स आएंगे. बुमराह के वापस आने से जरूर फायदा मिलेगा.

खन्ना ने एजबेस्टन में गिल के जबरदस्त प्रदर्शन की भी तारीफ की. उन्होंने आगे कहा, 

कप्तान गिल आगे से लीड कर रहे हैं. वो पहली इनिंग में डबल सेंचुरी और दूसरी में सेंचुरी जड़ने वाले पहले कप्तान हैं. सिराज और आकाश दीप को अलग-अलग पारियों में 6-6 विकेट मिले. मैं टीम को जीत के लिए बधाई देता हूं. पहले टेस्ट के बाद गिल ने कहा था कि उन्हें लंबी पारी खेलनी होगी, जो प्रैक्टिकल भी है. वह यंग हैं, उन्हें समय देना होगा.

टीम इंडिया को अब अगला मुकाबला लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेलना है. कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही ये बता दिया है कि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि टीम इस मैच में प्लेइंग XI में क्या बदलाव करती है. बहुत संभावना है कि टीम नीतीश रेड्डी या प्रसिद्ध कृष्णा के बिना ये मुकाबला खेले. दोनों के लिए एजबेस्टन टेस्ट कुछ खास नहीं रहा था. 

वीडियो: Akash Deep से जब पूछा गया घर वाले कितने खुश होंगे? इमोशनल कर देगा जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement