The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Reason Behind Jasprit Bumrah Absence In Fifth Test Match

जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलने की वजह आराम नहीं, ये है

दरअसल तीन टेस्ट मैचों के बीच बुमराह को 8 दिनों का पर्याप्त आराम मिला. ऐसे में लगा फैन्स और कुछ पूर्व क्रिकेटरों को यह उम्मीद थी कि वह आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Real Reason Behind Jasprit Bumrah Absence In Fifth Test Match
स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह. (फाइल फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
4 अगस्त 2025 (Published: 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah ने England के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले. 31 जुलाई से शुरू हुए आखिरी टेस्ट से पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया. वर्कलोड मैनेजमेंट के मद्देनजर वह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे यह बात पहले से ही तय थी. लेकिन तीन टेस्ट मैच के अंतराल के दौरान काफी आराम मिलने के चलते उम्मीद की जा रही थी कि वह आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब खबर सामने आई है बुमराह की गैरमौजूदगी की असली वजह वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं बल्कि घुटने में चोट है.

दरअसल तीन टेस्ट मैचों के बीच बुमराह को 8 दिनों का पर्याप्त आराम मिला. ऐसे में लगा फैन्स और कुछ पूर्व क्रिकेटरों को यह उम्मीद थी कि वह आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. BCCI ने 31 जुलाई को एक प्रेस रिलीज में कहा,

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में चल रहा है.

यहां BCCI ने बुमराह की चोट के बारे में आधिकारिक जानकारी छुपा ली. बोर्ड का मानना रहा होगा कि बुमराह को तीन टेस्ट खेलने थे, वो उन्होंने खेले. लेकिन दूसरी तरफ टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में BCCI के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया कि बुमराह के घुटने में चोट है. अधिकारी ने बताया कि गनीमत है कि चोट गंभीर नहीं है और सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेडिकल टीम फिलहाल स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. माना जा रहा है कि बुमराह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपनी रिकवरी जल्द शुरू कर सकते हैं.

हालांकि सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के बावजूद बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह ने सीरीज में कुल 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट चटकाए. इनमें लीड्स और लॉर्ड्स में पांच-पांच विकेट शामिल हैं. 

गौरतलब है कि बुमराह काफी लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह लंबे वक्त तक मैदान से बाहर रहे. इसकी वजह से वह कई अहम सीरीज में टीम को जॉइन नहीं कर पाए. अब उनके घुटने में चोट फैन्स के लिए चिंता का विषय बन गई है.

जसप्रीत बुमराह ऐसे वक्त चोटिल हुए हैं जब 9 सितंबर से UAE में एशिया कप शुरू होने वाला है. इसके बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज है. बुमराह इन सीरीज में शामिल होंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है. उम्मीद है वो जल्दी ठीक हो जाएंगे और मैदान पर विकेट लेते दिखेंगे.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

Advertisement