The Lallantop
Advertisement

रणजी फाइनल में फिर दिखी सिद्धू मूसेवाला की दीवानगी, शतकवीर यश ने जंघा पीटकर जीता दिल!

इससे पहले सरफराज खान ने सेंचुरी ठोककर सिद्धू मूसेवाला के सिग्नेचर स्टेप में जश्न मनाया था.

Advertisement
Yash Dubey while celebrating his century
सेलिब्रेट करते यश दुबे (Courtesy: BCCI)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में शतकों की बौछार देखने को मिल रही है. गुरुवार को जहां मैच में मुंबई के सरफ़राज़ खान ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, वहीं शुक्रवार को मध्य प्रदेश की तरफ से टॉप आर्डर के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए. यश दुबे और शुभम शर्मा के शतकों के दम पर मध्य प्रदेश की टीम ने मुंबई को करारी टक्कर दी है. हालांकि यश दुबे और सरफराज खान के बीच एक समानता देखने को मिली. ये समानता उनके जश्न से जुड़ी थी.

गुरुवार को सरफ़राज़ खान ने मुंबई के लिए 243 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अपने चौथे शतक के बाद सरफ़राज़ भावुक नजर आए और अपनी सेंचुरी पूरी करते ही उन्होंने हाल ही में मारे गए सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जश्न के लिए उसी स्टाइल को अपनाया जिसे सिद्धू मूसेवाला का 'सिग्नेचर स्टेप' भी कहा जाता था. बाद में सरफराज ने कहा -

'मैं अपना ये सेलिब्रेशन सिद्धू मूसेवाला को डेडिकेट करता हूं. मैं उनके म्यूजिक का बड़ा फ़ैन हूं.'

अब कुछ उसी अंदाज में शुक्रवार को जब मध्य प्रदेश की टीम जवाब देने उतरी तो उनके ओपनर यश दुबे ने भी शतक जड़ने के बाद पहले तो केएल राहुल के अंदाज में अपने कान बंद करते हुए जश्न मनाया. उसके ठीक बाद उन्होंने भी सरफ़राज़ की तरह सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में अपने शतक का जश्न मनाया. उन्होंने मध्य प्रदेश की पारी के 75वें ओवर में 234 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. 

दरअसल, केएल राहुल अक्सर अपना शतक पूरा करने के बाद अपने दोनों कानों को बंद करके अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. और अब यश ने भी कुछ इसी स्टाइल में अपना शतक सेलिब्रेट कर फ़ैन्स को राहुल की याद दिला दी. इतना ही नहीं, यश ने राहुल के स्टाइल के साथ सिद्धू मूसेवाला के सिग्नेचर स्टाइल में भी जश्न मनाया. उनके सेलिब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मैच की बात करें तो यश दुबे ने मध्य प्रदेश का स्कोर आसानी से 300 के पार पहुंचाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभम शर्मा ने भी शतक जड़ा. उन्होंने 215 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद रजत पाटीदार ने पचासा जड़ मध्य प्रदेश को 368 तक पहुंचाया. मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे. अगर मध्य प्रदेश और सात रन बनाकर पहली पारी में लीड ले लेती है, तो मुंबई के लिए इस मैच को जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा. 
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement